Miss Universe 2023: पहली बार पाकिस्तान की एंट्री, कराची की ये सुंदरी आजमाएगी किस्मत; पर खुद के देश में ही झेल रही विरोध
Advertisement
trendingNow11877518

Miss Universe 2023: पहली बार पाकिस्तान की एंट्री, कराची की ये सुंदरी आजमाएगी किस्मत; पर खुद के देश में ही झेल रही विरोध

Erica Robin Miss Universe 2023: ये पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई सुंदरी मिस यूनिवर्स के लिए चुनी गई हो. ये मौका मिला है 24 साल की एरिका रॉबिन को.

Miss Universe 2023: पहली बार पाकिस्तान की एंट्री, कराची की ये सुंदरी आजमाएगी किस्मत; पर खुद के देश में ही झेल रही विरोध

Miss Universe Pakistan 2023:  हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस ब्यूटी प्रतियोगिता का आयोजन अब जल्द ही होने वाला है. वहीं अब खबर है कि ये पहला मौका है जब मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट (Miss Universe Beauty Peagent) में पाकिस्तान हिस्सा लेने जा रहा हो. इससे पहले ये कभी नहीं हुआ. लिहाजा अब वो कंटेस्टेंट जो पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व इस कॉम्पीटिशन में करेंगीं उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

एरिका रॉबिन करेंगी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व
ये बात सही है कि इस बार पांच हसीनाएं शॉर्टलिस्ट हुई थीं. मालदीव में पाकिस्तान की तरफ से कंटेस्टेंट चुनने का इवेंट हुआ जिसमें 200 पाकिस्तानी लड़कियों ने भाग लिया और अपनी किस्मत आजमाई. ये पहली बार हुआ जिसमे 5 पाकिस्तानी ब्यूटीज का चयन हुआ. इनमें पहले नंबर पर है 24 साल की एरिका रॉबिन जो कराची की रहने वाली बताई जा रही हैं और 2020 से मॉडलिंग में हैं. 1999 में जन्मीं एरिका ने कराची में ही पढ़ाई पूरी की. वहीं एरिका के अलावा 24 साल की हीरा इनाम, पाकिस्तानी मूल की मलिका अल्वी जो 19 साल की हैं, 26 साल की सबरीना वसीम, रावलपिंडी की जेसिका विल्सन को भी शॉर्टलिस्ट किया गया. वहीं पहले नंबर पर रहीं एरिका अब नवंबर में होने वाली मिस यूनिवर्स में पाकिस्तान की तरफ से हिस्सा लेंगी. 

अपने ही देश में हो रहा है विरोध
अब जरा आलम देखिए पाकिस्तान की झोली में इतिहास रहचे का मौका है. ये पहला मौका है जब मिस यूनिवर्स में किसी पाकिस्तानी कंटेस्टेंट की एंट्री हुई हो लेकिन इन्हें अपने ही देश से सपोर्ट नहीं मिल रहा है. पाकिस्तान की सरकार ने मालदीव में हुए इस इवेंट का ना सिर्फ विरोध जताया है बल्कि चांज के भी आदेश दे दिए हैं. सरकार का कहना है कि इस इवेंट के लिए पाकिस्तानी सरकार से कोई बात नहीं की गई ना इजाजत ली गई. यूएई की एक कंपनी ने बिना पाकिस्तानी सरकार को बताए इसका आयोजन किया जिससे वो काफी खफा है. वहीं पाकिस्तानी लड़कियों के यूं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जाने को पाकिस्तान की औरतों के लिए शर्मनाक बताया है.  

Trending news