Met Gala 2023 के टिकट की कीमत है लाखों में, करोड़ों की है टेबल बुकिंग! खाने में सेलिब्रिटीज को मिला ठंडा मटर का सूप
Advertisement
trendingNow11679120

Met Gala 2023 के टिकट की कीमत है लाखों में, करोड़ों की है टेबल बुकिंग! खाने में सेलिब्रिटीज को मिला ठंडा मटर का सूप

Alia Bhatt, Isha Ambani, Priyanka Chopra समेत कई सितारे 1 मई को ने यॉर्क में हुए मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में नजर आए थे. इस इवेंट के टिकट की कीमत और टेबल बुकिंग का प्राइस क्या आप जानते हैं? अगर नहीं तो आगे पढ़ें और यह भी जानें कि सेलिब्रिटीज को यहां क्या सर्व किया गया था, मेट गाला का मेनू क्या था...

Met Gala 2023 के टिकट की कीमत है लाखों में, करोड़ों की है टेबल बुकिंग! खाने में सेलिब्रिटीज को मिला ठंडा मटर का सूप

Met Gala 2023 Ticket Price Menu: 1 मई, 2023 को न्यू यॉर्क में दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक, मेट गाला (Met Gala) होस्ट किया गया जिसमें दुनियाभर के टॉप सितारे इन्वाइटेड थे. इस साल मेट गाला में इंडिया की तरफ से एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) नजर आई थीं. इन सभी सितारों की तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं. लुक्स और फोटोज का तो ठीक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेट गाला 2023 के एक टिकट की कीमत कितनी थी? इतना ही नहीं, यह भी जानें कि यहां टेबल बुकिंग का प्राइस कितना है और मेनू में सितारों को क्या सर्व किया गया था... 

Met Gala 2023 के टिकट की कीमत है लाखों में, करोड़ों की है टेबल बुकिंग!

आइए जानते हैं कि मेट गाला 2023 के टिकट की कीमत कितनी है और यहां टेबल बुकिंग के लिए क्या प्राइस देना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि मेट गाला 2023 के एक टिकट की कीमत 50 हजार डॉलर्स यानी लगभग 40 लाख रुपये (Met Gala Ticket Price) है और यहां अगर आप टेबल बुक करते हैं तो उसके लिए आपको 300,000 डॉलर्स यानी करीब ढाई करोड़ रुपये देने थे. अब आइए जानते हैं कि मेट गाला में सितारों को क्या सर्व किया गया. 

खाने में सेलिब्रिटीज को मिला ठंडा मटर का सूप

आपको शायद इस बारे में जानकारी होगी कि इस साल के मेट गाला का थीम, दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेजरफील्ड के नाम पर रखा गया था. वोग मैगजीन के हिसाब से मेनू में इसी दिग्गज डिजाइनर की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. कार्ल की पार्टियों से इन्सपाइर होकर पहले सितारों को ठंडा मटर का सूप सर्व किया गया था जिसके साथ बेबी वेजिटेबल्स, लेमन क्रीम और ट्रफल स्नो दिया गया था. स्टार्टर्स के बाद मेन कोर्स में सामन मछली, वेजिटेबल जूस, स्ट्रॉबेरी का आचार, एस्पैरेगस और मूली सर्व की गई थी. पीने के लिए डायट कोक और वाइन के ऑप्शन दिए गए थे.

Trending news