Ranbir Kapoor Shamshera: रणबीर कपूर की शमशेरा रिलीज के लिए तैयार है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर के लिए काफी अहम है. इस फिल्म को अलग-अलग शूटिंग लोकेशन पर फिल्माया गया जिनमें से एक थी नुब्रा वैली. जहां शूटिंग करना कास्ट और क्रू के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
Trending Photos
Making of Shamshera: यूं तो फिल्में मनोरंजन के लिए बनती हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो मनोरंजन से ऊपर होती हैं. अब ऐसी ही एक फिल्म सिनेमाघरों में इसी हफ्ते दस्तक देने जा रही है. जिसका नाम है शमशेरा. इस फिल्म से रणबीर कपूर को काफी उम्मीदे हैं क्योंकि कई साल के बाद रणबीर पर्दे पर आएंगे शमशेरा बनकर और इसलिए इस फिल्म का सफल होना उनके लिए जरूरी है. इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर हुई है. जिसमें लद्दाख की नुब्रा वैली भी शामिल है. ये वैली देखने में जितनी खूबसूरत थी उतना ही मुश्किल था यहां शूट करना.
माइनस में पारा, तूफान में उखड़ा बेस कैंप
नुब्रा वैली में वो हर बात शामिल थी जो इस फिल्म की कहानी के लिए चाहिए थी. पथरीले पहाड़, दूर तलक फैली बंजरी सी धरती, रेत, पानी और कहीं-कही नाम के लिए दिखती हरियाली. कहानी की डिमांड ऐसी ही लोकेशन थी लिहाजा नुब्रा वैली को फाइनल किया. सभी काफी खुश थे कि उन्हें जो चाहिए था वो मिल गया लेकिन ये सफर इतना आसान होने वाला नहीं था. आने वाली मुश्किलों से सभी अंजान थे और जब मुश्किलें आईं तो परेशानियों पर परेशानियां खड़ी हो गईं. इस वैली में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं थी. शूटिंग के लिए 250-300 लोग जमा हुए थे लिहाजा सारी अरेंजमेंट खुद ही की गई. एक बेस कैंप बनाया गया जहां रहने से लेकर खाने तक का इंतजाम था लेकिन एक तूफान ने पूरा बेस कैंप ही उड़ा दिया था.
बारिश से और पड़ी ठंड की मार
तूफान से सभी टेंट बर्बाद हो गए थे लिहाजा ना रुकने की जगह बची ना खाने की लेकिन जैसे तैसे इस परिस्थिति से भी निपटा गया. लेकिन बारिश ने परेशानियों को बढ़ा दिया. बारिश से ठंड और बढ़ी. पारा माइनस में लुढ़क गया लेकिन कास्ट, क्रू, डायरेक्टर किसी ने भी हिम्मत नहीं हारी. हर स्थिति में शूटिंग जारी रखी गई, सब्र काम आया और खूबसूरती से फिल्म के एक्शन सीन, फितूर गाना इसी वैली में शूट किया गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर