Madhuri Dixit ने हाल ही में अपनी सक्सेसुफ शादी को लेकर बात की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि शादी को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए.
Trending Photos
Madhuri Dixit Wedding Secret: 'भूल भुलैया 3' में दमदार एक्टिंग से इंप्रेस करने वाली माधुरी दीक्षित ने हाल ही में शादी को लेकर खुलकर बात की. माधुरी दीक्षित नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं. माधुरी का कहना है कि एक खुशहाल और सक्सेसफुल पार्टनरशिप आसान नहीं है. डांसिंग दिवा ने अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की थी.
भाई के घर पर की थी वेडिंग
माधुरी की शादी उनके बड़े भाई के दक्षिणी कैलिफोर्निया वाले घर पर हुई थी. साल 2003 में अपने पहले बेटे एरिन का वेलकम किया और 2005 में उनके घर दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ. माधुरी ने कहा- 'शादी में बहुत सी चीजें होती हैं. ये कुछ लेने और देने जैसा है. आपको यह समझना होगा कि आप दो इंसान एक ही छत के नीचे रहते हैं, इसलिए नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की बातें होगी, मगर आपको सिर्फ इसे समझने की जरूरत है.'
हर दिन काम करना पड़ता है
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'शादी को सफल बनाने के लिए हर दिन काम करना पड़ता है. यह आसा नहीं है. आपको हर दिन इस पर काम करना पड़ता है और यह एक साझेदारी है. एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए. एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए. एक-दूसरे के लिए स्पेस भी होना चाहिए. मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मिलकर शादी को सफल बनाती हैं.'
4 दशक से इंडस्ट्री पर कर रहीं राज
57 साल की माधुरी करीबन चार दशक से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने 1984 में 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 70 से अधिक फिल्मों में नजर आईं. सिनेमा में अपने सफर में माधुरी को उनके एक्टिंग और डांस के लिए सराहा गया. उन्हें 2008 में पद्म श्री सहित कई सम्मान मिले. ये पूछे जाने पर क्या उन्हें कभी खुद पर संदेह हुआ, माधुरी ने कहा- 'नहीं, बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज पर चलती हूं और जब मैंने 'भूल भुलैया 3' की स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा कि मुझे इसका हिस्सा जरूर बनना चहिए. इसने स्क्रीन पर कुछ अलग करने का मौका दिया है. लोगों ने मुझे इस रूप में कभी नहीं देखा.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.