Kangana Ranaut Film: कंगना रनौती की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी लंबे इंतजार के बाद आज 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसी बीच फिल्म को लेकर पंजाब में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. जहां फिल्म को बैन करनी का मांग की जा रही है. गुरुद्वारा कमेटी ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Kangana Ranaut Film Emergency: एक्टर से संसद तक का सफर तय करने वाली और अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाली कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार लंबे इंताजर के बारे में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. कंगना की फिल्म रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है, जिसका असर इसकी रिलीज पर भी देखने को मिला, जिसको कई बार टाला गया.
हाल ही में अब फिल्म को लेकर पंजाब में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जहां इसको बैन करनी का मांग उठ रही है. दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन की मांग की है. गुरुवार को, यानी फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा और कहा कि ये फिल्म राज्य में रिलीज नहीं होनी चाहिए.
शिरोमणि गुरुद्वारा ने उठाई बैन की मांग
उन्होंने कंगना पर फिल्म के जरिए सिखों का अपमान करने का आरोप लगाया. SGPC ने अपनी कार्यकारी समिति का प्रस्ताव राज्य के मुख्य सचिव को भेजा, जिसमें उन्होंने इसके बैन की मांग की. प्रस्ताव में ये साफ कहा गया कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पंजाब में नहीं होने दी जानी चाहिए, क्योंकि ये सिखों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है. प्रस्ताव में पंजाब सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी.
लगाया तथ्यों को छिपाने का आरोप
हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. धामी ने पत्र में कहा, 'अगर ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होती है, तो ये सिख समुदाय को गुस्सा दिलाएगी, जो स्वाभाविक है'. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि फिल्म में 1984 के सिख नरसंहार और श्री हरमंदिर साहिब पर हमलों से जुड़े तथ्यों को छिपाया गया है.
'इमरजेंसी' पर आपत्ति जताई
ये फिल्म सिखों के खिलाफ एक साजिश के तहत जहर फैला रही है. ये पहली बार नहीं है जब SGPC ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर आपत्ति जताई है. पिछले साल भी फिल्म के खिलाफ कई शिकायतें की गई थीं, जिसके कारण इसके रिलीज में देरी हुई थी. SGPC ने पहले भी कंगना की फिल्म पर आपत्ति जताई थी और विरोध किया था.
फिल्म में नजर आने वाले कलाकार
बता दें, फिल्म में कंगना न केवल मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. ये फिल्म 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयास तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाल नायर जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.