Tajdar Amrohi Reaction on Sharmin Segal: फिल्म 'पाकीजा' के डायरेक्टर कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने 'हीरामंडी' और 'पाकीजा' की तुलना पर अपना रिएक्शन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ तुलना वाले शर्मिन सेगल के कमेंट पर भी रिएक्ट किया है.
Trending Photos
Tajdar Amrohi Reaction on Sharmin Segal: एक्ट्रेस शर्मिन सेगल 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में शर्मिन ने 'हीरामंडी' में अपनी परफॉर्मेंस को 'पाकीजा' की मीना कुमारी से कंपेयर किया था. सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना और ट्रोलिंग के बीच संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन ने अपना बचाव करते हुए कमाल अमरोही के मास्टरपीस 'पाकीजा' में मीना कुमारी की परफॉर्मेंस और अपने प्रदर्शन के बीच समानताएं बताई. शर्मिन सेगल के बयान के बात कमाल अमरोही के बेटे और प्रोड्यूसर ताजदार अमरोही ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
मीना कुमारी (Meena Kumari) के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही (Tajdar Amrohi) ने जूम को दिए इंटरव्यू में शर्मिन (Sharmin Segal) के मीना कुमारी से अपनी तुलना करने पर रिएक्ट किया. जब ताजदार अमरोही से पूछा गया कि क्या उन्होंने भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज देखी है? तो इस पर प्रोड्यूसर ने कहा कि मैं खराब स्वास्थ्य की वजह से सिर्फ 3 एपिसोड ही देख पाया. उन्होंने कहा, ''जब मैं ठीक हो जाऊंगा तो बाकी के एपिसोड भी देख लूंगा.''
विदेश में आरती सिंह का दिल हुआ 'हिंदुस्तानी', एफिल टावर के सामने लाल चमचमाती साड़ी में दिए पोज
'दोनों की तुलना मत कीजिए'
'हीरामंडी' (Heeramandi) की तुलना कमाल अमरोही की 'पाकीजा' (Pakeezah) से किए जाने पर ताजदार ने कहा, ''जमीन आसमान का फर्क है हीरामंडी और पाकीजा में. दोनों की तुलना मत कीजिए. कोई भी दोबारा पाकीजा नहीं बना सकता. ना मीना कुमारी और ना ही कमाल अमरोही दोबारा कभी पैदा नहीं हो सकते हैं.'' इंटरव्यू के दौरान शर्मिन सेगल के मीना कुमारी से इंस्पायर होने वाले बयान को लेकर जब सवाल किया गया तो ताजदार ने कहा, ''मैं शर्मिन को नहीं जानता. लेकिन नहीं, मैं 'शून्यता' पर उनके बयान से कनेक्ट नहीं कर सकता.''
'मैं इसके बारे में बोलना नहीं चाहता'
'हीरामंडी' और 'पाकीजा' के बीच क्या आपको कोई समानता मिली? इस पर ताजदार अमरोही ने कहा, ''मैं इसके बारे में बोलना नहीं चाहता, क्योंकि भंसाली मेरे पिता कमाल अमरोही के बहुत बड़े फैन हैं. अपनी हर फिल्म में, भंसाली उसी तरह से शॉट लेने की कोशिश करते हैं, जैसे मेरे पिता ने किया था.''