Jimmy Shiergill को गुलजार की 'माचिस' के लिए मिले थे इतने हजार? 'मोहब्बतें' तक लेते थे पेरेंट्स से पैसे
Advertisement
trendingNow12228585

Jimmy Shiergill को गुलजार की 'माचिस' के लिए मिले थे इतने हजार? 'मोहब्बतें' तक लेते थे पेरेंट्स से पैसे

Jimmy Sheirgill: जिमी शेरगिल को याद है कि जब तक उन्हें आदित्य चोपड़ा की मोहब्बतें में कास्ट नहीं किया गया, तब तक उन्होंने अपने माता-पिता से पैसे लिए थे। एक्टर ने बताया कि गुलजार की माचिस के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी.

'माचिस' के लिए जिम्मी शेरगिल को सुनने पड़े थे तानें

Jimmy Sheirgill: एक्टर जिम्मी शेरगिल को 2026 में फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक का वक्त पूरा हो जाएगा. डैशिंग और हैंडसम एक्टर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1996 में गुलजार की फिल्म 'माचिस' के साथ किया था. इसके बाद वह 1999 में 'जहां तुम ले चलो' में नजर आए थे, लेकिन उन्हें पहचान आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' से मिली. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे. हाल ही में जिम्मी शेरगिल ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

जिम्मी शेरगिल (Jimmy Sheirgill) ने बताया कि उन्हें अपनी पहली 'मासिच' (Maachis) के लिए कितनी फीस मिली थी. इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) मिलने तक उन्हें अपने खर्चों के लिए अपने माता-पिता से पैसे मिलते थे. 

इरफान खान के बेटे Babil Khan ने एयरपोर्ट पर की 50 हजार रुपये की मदद, वायरल VIDEO पर हो रही तारीफ

गुलजार के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करना चाहते थे काम
जिम्मी शेरगिल ने सुशांत सिन्हा के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि 'मोहब्बतें' मिलने तक वह अपने पेरेंट्स से पैसे लिया करते थे. एक्टर ने खुलासा किया कि गुलजार की 'माचिस' में काम करने के लिए उन्हें 20,000 रुपये मिले थे. जिम्मी शेरगिल ने बताया कि जब उन्होंने गुलजार की 'माचिस' बनाने की योजना के बारे में सुना, तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम पाने के लिए लीजेंडरी फिल्ममेकर से संपर्क किया था. अभिनेता ने याद किया कि कैसे गुलजार ने उनसे पूछा था कि अगर वह एक एक्टर हैं तो डायरेक्शन में क्यों आना जाता है? इस पर जिम्मी ने उन्हें कहा था कि उन्होंने सुना है कि इंडस्ट्री में 5 या 6 साल तक किसी को ब्रेक नहीं मिलता है और वह घर वापस नहीं जाना चाहते हैं.''

Ranbir Kapoor की टीम ने जीता ISL सेमीफाइनल, पत्नी आलिया के साथ लिया विक्ट्री लैप; VIDEO

गुलजार ने स्क्रिप्ट देकर चुनने को कहा रोल
इसके बाद गुलजार ने जिम्मी शेरगिल को स्क्रिप्ट दी और उनकी पसंद के कैरेक्टर के बारे में पूछा. जिम्मी ने बताया, ''स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद गुलजार ने उनसे पूछा था, 'तुम्हें कौन सा रोल पसंद हैं? अगर तुम्हें कोई रोल करना हो तो कौन सा चुनोगे.' मैंने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे जिम्मी करना चाहिए. मेरा पैट नेम जिम्मी है.' मैं उनसे जसजीत शेरगिल के तौर पर मिला था.''

'माचिस' के लिए मिले थे 20,000 रुपये
जिम्मी शेरगिल ने यह भी याद किया कि किस तरह छोटे रोल की वजह से उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़े थे. बहुत से लोगों ने ऐसी बातें कही, 'क्या तुम पागल हो? ये एक छोटा सा रोल है. अपने समय आने का इंतजार करो.'' स्ट्रगल के दिनों में फैमिली सपोर्ट और 'माचिस' की फीस की बात करते हुए जिम्मी शेरगिल ने बताया, ''मुझे लगता है कि यह लगभग 20,000 रुपये के आसपास था. मैं भाग्यशाली था कि मेरा परिवार मेरा सपोर्ट कर रहा था. यह तब तक चलता रहा जब तक मुझे 'मोहब्बतें' नहीं मिल गई. एक बार 'मोहब्बतें' मिलने के बाद मैंने धीरे-धीरे घर से पैसे लेना कम कर दिया.''

वर्कफ्रंट पर जिम्मी शेरगिल
जिम्मी शेरगिल इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वॉर रूम ड्रामा संतोष सिंह द्वारा निर्देशित है और इसमें लारा दत्ता, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं. सीरीजका प्रीमियर 25 अप्रैल, 2024 को जियो सिनेमा पर हुआ.

Trending news