Hema Malini की इस फिल्म को बनाने में लग गए 7 साल, 10 करोड़ में बनकर हुई तैयार; साबित हुई महाफ्लॉप!
Advertisement
trendingNow12025681

Hema Malini की इस फिल्म को बनाने में लग गए 7 साल, 10 करोड़ में बनकर हुई तैयार; साबित हुई महाफ्लॉप!

Razia Sultan Movie: के आसिफ को आज भी मुगल ए आजम के लिए याद किया जाता है जो हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म बनी लेकिन के आसिफ ने ऐसी फिल्म भी बनाई जो बॉलीवुड की डिजास्टर फिल्मों में शामिल है.  

Hema Malini की इस फिल्म को बनाने में लग गए 7 साल, 10 करोड़ में बनकर हुई तैयार; साबित हुई महाफ्लॉप!

Hema Malini Flop Movie: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया और उन्हें स्क्रीन पर लोगों ने खूब पसंद भी किया. लेकिन उनकी साथ में आई एक फिल्म डिजास्टर साबित हुई. जबकि उस फिल्म पर ना सिर्फ पानी की तरह पैसा बहाया गया था बल्कि इसे बनाने में समय भी खूब लगा. ये फिल्म थी रजिया सुल्तान जिसे बनाया था मुगल ए आजम बनाने वाले के आसिफ ने. 

1983 में रिलीज हुई थी फिल्म
के आसिफ की रजिया सुल्तान रिलीज हुई थी 1983 में लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में कितने साल लगे. पूरे सात साल. जी हां... के आसिफ मुगल ए आजम के हिट होने के बाद इस फिल्म को भी काफी यूनिक बनाना चाहते थे लिहाजा वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. कास्ट से लेकर कहानी तक हर बात का बारीकी से ध्यान रखा था उन्होंने लिहाजा इस फिल्म को बनाने में पूरे 7 साल का वक्त लगा. 

fallback

हॉलीवुड से भी आए थे टेक्नीशियन
इस फिल्म के लिए के आसिफ ने खूब मेहनत की थी. इसे बेस्ट फिल्म बनाने के लिए उन्होंने हॉलीवुड तक से टेक्नीशियन बुलाए थे ताकि ये सबसे अलग और अनूठी फिल्म बन सके. फिल्म का बजट उस वक्त 10 करोड़ तक बैठा जिससे ये उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म बन गई. इस फिल्म पर कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पैसा खर्च किया था. ये फिल्म दिल्ली की इकलौती महिला सुल्तान रजिया पर बनी थी जिसमे लीड रोल निभाया था हेमा मालिनी ने. जबकि उनसे पहले कई एक्ट्रेस ने इस रोल को ठुकरा दिया था. वही जब ये रिलीज हुई तो इससे काफी उम्मीद थी लेकिन सारी उम्मीद धरी की धरी रह गईं फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ का बिजनेस किया और इससे सभी को बेहद घाटा हुआ. इस फिल्म के फ्लॉप होने से के आसिफ इस तरह बिखरे कि ये उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई.    
   

Trending news