'गुल्लक' की गीतांजलि कुलकर्णी का 'बिट्टू की मम्मी' के साथ कैसा है बॉन्ड? 'सीनियर' के बारे में सुनीता राजवार ने खुद बताया
Advertisement
trendingNow12270771

'गुल्लक' की गीतांजलि कुलकर्णी का 'बिट्टू की मम्मी' के साथ कैसा है बॉन्ड? 'सीनियर' के बारे में सुनीता राजवार ने खुद बताया

Gullak Season 4: 'गुल्लक' सीरीज इतनी शानदार है कि आप अगर देखने बैठेंगे तो एक साथ तीनों सीजन देख डालेंगे. अब जल्द ही मेकर्स 'गुल्लक' का चौथा सीजन ला रहे हैं. जिसे लेकर एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने खुद बातचीत की है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या बताया है.

'गुल्लक' की गीतांजलि कुलकर्णी

'गुल्लक' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. तीनों इतने प्यारे और गुदगुदाने वाले हैं कि दर्शक एक बार में तीनों सीजन देख डालते हैं. अब फैंस को बेसब्री से इसके चौथे सीजन का इंतजार था. जो कि अब पूरा होने वाला है. इस बीच एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने गीतांजलि कुलकर्णी के साथ अपने बॉन्ड पर बातचीत की.

सुनीता ने बताया कि वह और गीतांजलि दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक-दूसरे को जानती हैं. सुनीता ने कहा, "गीतांजलि के साथ काम करना घर लौटने जैसा है. हमारी दोस्ती नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों से है, जहां गीतांजलि मुझसे एक साल सीनियर थीं. मैं हमेशा से ही उनकी रिस्पेक्ट करती आयी हूं, न सिर्फ उनके टैलेंट के लिए, बल्कि उनके प्यारे स्वभाव के लिए भी.''

कैसा रहता है सेट पर माहौल
शो के पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक उनकी दोस्ती कितनी गहरी हुई, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''गुल्लक' के चार सीजन में यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर एक परिवार की तरह हो गया है. हम हंसते हैं, डिस्कस करते हैं, डिबेट करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम हर सीन और हर चैलेंज के दौरान एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं.'

एक विश्वास बनाया है
सुनीता ने कहा कि उन्होंने दोस्ती में जो विश्वास बनाया है, वह उनके एक्ट में दिखता है. दर्शकों को जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पसंद आती है, वह ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन हमारे बीच प्यार को दर्शाती है. उन्होंने कहा, "मैं न केवल उनके साथ काम करने के लिए बल्कि उन्हें अपना दोस्त और परिवार कहने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करती हूं."

दोजख में सिर्फ औरतें क्यों जाएंगी...? 'द केरल स्टोरी' से 4 कदम आगे हैं 'हमारे बारह', ट्रेलर OUT

कब आ रही है 'गुल्लक 4'
'गुल्लक' सीजन 4 सात जून को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. यह पलाश वासवानी और अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित है. 'गुल्लक' का पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था. इसके बाद साल 2021 में इसका दूसरा सीजन और 2022 में तीसरा सीजन आया.

इनपुट: एजेंसी

Trending news