Grammy Awards 2024 में चमका भारत, शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन ने जीता ग्रैमी अवार्ड
Advertisement
trendingNow12094833

Grammy Awards 2024 में चमका भारत, शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन ने जीता ग्रैमी अवार्ड

Grammy Awards 2024: बैंड 'शक्ति' के लिए शंकर महादेवन ने तीन अन्य भारतीय संगीतकारों के साथ 'दिस मोमेंट' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम' का ग्रैमी पुरस्कार जीता. जाकिर हुसैन ने बेला फ्लेक और एडगर मेयर के साथ 'पश्तो' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस' के लिए ग्रैमी भी हासिल किया, जिसमें राकेश चौरसिया भी शामिल थे. 

 Grammy Awards 2024 में भारत की बड़ी जीत

Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत के लिए बेहद गर्व का पल रहा. भारतीय संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' (Shakti) ने अपनी लेटेस्ट रिलीज 'दिस मोमेंट' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम' का ग्रैमी पुरस्कार जीता. उन्हें सुजाना बाका, बोकांटे, बर्ना बॉय और डेविडो जैसे कलाकारों के साथ ग्रैमी रेस में नॉमिनेट किया गया था.  66वें ग्रैमी अवार्ड्स 2024 लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जा रहे हैं. 'दिस मोमेंट' में जॉन मैकलॉघलिन (गिटार, गिटार सिंथ), जाकिर हुसैन (तबला), शंकर महादेवन (गायक), वी सेल्वगनेश (ताल वादक) और गणेश राजगोपालन (वायलिन वादक) द्वारा बनाए गए 8 गाने शामिल हैं.

इसी के साथ अब जाकिर हुसैन के नाम तीन ग्रैमी अवार्ड्स दर्ज हो गए हैं, जबकि बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के नाम कुल दो ग्रैमी अवार्ड्स हैं. 

रिकी केज ने साझा की खबर

यह खबर सबसे पहले भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने साझा की, जो लॉस एंजिल्स में समारोह में भाग ले रहे हैं. दर्शकों से जीत के क्षण को साझा करते हुए केज ने एक्स पर लिखा, "शक्ति ने #GRAMMYs #GRAMMYs2024 जीता !!! इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी जीता!! बस अद्भुत। भारत हर दिशा में चमक रहा है. शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम , गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन. उस्ताद जाखिर हुसैन ने शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता. शानदार!!!! #IndiaWinsGrammys."

ग्रैमीज ने भी इस खबर साझा को किया और लिखा, ''बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम- दिस मोमेंट' शक्ति को बधाई. #ग्रैमीज.''

सोशल मीडिया पर फैन्स भारत के गर्व के इस पल को साझा कर रहे हैं.

जाकिर हुसैन की ऐतिहासिक जीत
यह भारत के लिए एक बड़ी जीत थी, क्योंकि उस्ताद जाकिर हुसैन ने राकेश चौरसिया के साथ-साथ बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रयूमेंटर एल्बम के साथ-साथ बेस्ट इंस्ट्र्यूमेंटल कॉम्पोजिशन कैटेगरी में भी जीत हासिल की. इसी के साथ तबला वादक जाकिर हुसैन ने तीन ग्रैमी जीतने वाले पहले भारतीय कलाकार बनकर ग्रैमी में इतिहास रच दिया.

बता दें कि ग्रैमीज 2024 में शुरुआत में दुआ लीपा ने शानदार परफॉर्मेंस दिया. गायिका माइली साइरस ने बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस कैटेगरी में अपना पहला ग्रैमी जीता. अनुभवी गायक जोनी मिशेल ने बेस्ट लोक कलाकार ग्रैमी पुरस्कार जीता.

Trending news