Grammy Awards 2024: बैंड 'शक्ति' के लिए शंकर महादेवन ने तीन अन्य भारतीय संगीतकारों के साथ 'दिस मोमेंट' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम' का ग्रैमी पुरस्कार जीता. जाकिर हुसैन ने बेला फ्लेक और एडगर मेयर के साथ 'पश्तो' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस' के लिए ग्रैमी भी हासिल किया, जिसमें राकेश चौरसिया भी शामिल थे.
Trending Photos
Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत के लिए बेहद गर्व का पल रहा. भारतीय संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' (Shakti) ने अपनी लेटेस्ट रिलीज 'दिस मोमेंट' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम' का ग्रैमी पुरस्कार जीता. उन्हें सुजाना बाका, बोकांटे, बर्ना बॉय और डेविडो जैसे कलाकारों के साथ ग्रैमी रेस में नॉमिनेट किया गया था. 66वें ग्रैमी अवार्ड्स 2024 लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जा रहे हैं. 'दिस मोमेंट' में जॉन मैकलॉघलिन (गिटार, गिटार सिंथ), जाकिर हुसैन (तबला), शंकर महादेवन (गायक), वी सेल्वगनेश (ताल वादक) और गणेश राजगोपालन (वायलिन वादक) द्वारा बनाए गए 8 गाने शामिल हैं.
इसी के साथ अब जाकिर हुसैन के नाम तीन ग्रैमी अवार्ड्स दर्ज हो गए हैं, जबकि बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के नाम कुल दो ग्रैमी अवार्ड्स हैं.
रिकी केज ने साझा की खबर
यह खबर सबसे पहले भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने साझा की, जो लॉस एंजिल्स में समारोह में भाग ले रहे हैं. दर्शकों से जीत के क्षण को साझा करते हुए केज ने एक्स पर लिखा, "शक्ति ने #GRAMMYs #GRAMMYs2024 जीता !!! इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी जीता!! बस अद्भुत। भारत हर दिशा में चमक रहा है. शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम , गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन. उस्ताद जाखिर हुसैन ने शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता. शानदार!!!! #IndiaWinsGrammys."
SHAKTI wins a #GRAMMYs #GRAMMYs2024 !!! Through this album 4 brilliant Indian musicians win Grammys!! Just amazing. India is shining in every direction. Shankar Mahadevan, Selvaganesh Vinayakram, Ganesh Rajagopalan, Ustad Zakhir Hussain. Ustad Zakhir Hussain won a second Grammy… pic.twitter.com/dJDUT6vRso
— Ricky Kej (@rickykej) February 4, 2024
ग्रैमीज ने भी इस खबर साझा को किया और लिखा, ''बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम- दिस मोमेंट' शक्ति को बधाई. #ग्रैमीज.''
Congrats Best Global Music Album winner - 'This Moment' Shakti. #GRAMMYs
WATCH NOW https://t.co/OuKk34kvdu pic.twitter.com/N7vXftfaDy
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 4, 2024
सोशल मीडिया पर फैन्स भारत के गर्व के इस पल को साझा कर रहे हैं.
The Moment of India's #Shakti at #Grammys
It’s a Grammy!
Congratulations to vocalist @Shankar_Live, tabla maestro Ustad @ZakirHtabla, guitarist @jmcl_gtr, mridangist @kanjeeraselva, violinist @violinganesh, jointly of the group #Shakti.
Their piece This Moment has won the… https://t.co/VvuWRPiouH pic.twitter.com/TkIP0npUBV
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) February 5, 2024
जाकिर हुसैन की ऐतिहासिक जीत
यह भारत के लिए एक बड़ी जीत थी, क्योंकि उस्ताद जाकिर हुसैन ने राकेश चौरसिया के साथ-साथ बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रयूमेंटर एल्बम के साथ-साथ बेस्ट इंस्ट्र्यूमेंटल कॉम्पोजिशन कैटेगरी में भी जीत हासिल की. इसी के साथ तबला वादक जाकिर हुसैन ने तीन ग्रैमी जीतने वाले पहले भारतीय कलाकार बनकर ग्रैमी में इतिहास रच दिया.
.... and Ustad Zakhir Hussain, the living legend creates history by winning 3 Grammys in one night!!! Rakesh Chaurasia wins 2!! This is a great year for India at the Grammys.. and I am blessed to witness it. @RecordingAcad #indiawinsatgrammys
— Ricky Kej (@rickykej) February 5, 2024
बता दें कि ग्रैमीज 2024 में शुरुआत में दुआ लीपा ने शानदार परफॉर्मेंस दिया. गायिका माइली साइरस ने बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस कैटेगरी में अपना पहला ग्रैमी जीता. अनुभवी गायक जोनी मिशेल ने बेस्ट लोक कलाकार ग्रैमी पुरस्कार जीता.