Dhanush के बर्थडे पर रिलीज हुआ Captain Miller का टीजर, हाई एनर्जी एक्शन नहीं झपकने देगा पलकें!
Advertisement
trendingNow11799504

Dhanush के बर्थडे पर रिलीज हुआ Captain Miller का टीजर, हाई एनर्जी एक्शन नहीं झपकने देगा पलकें!

Captain Miller Teaser: सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर देर रात सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. कैप्टन मिलर का ताबड़तोड़ एक्शन आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है. 

कैप्टन मिलर धनुष

Dhanush Captain Miller: सुपरस्टार धनुष की कैप्टन मिलर का ऑडियंस के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. पीरियड ड्रामा फिल्म में एक्शन के साथ-साथ धनुष (Dhanush) की अदाकारी का ऐसा मिक्सचर देखने को मिलने वाला है कि पुष्पा, केजीएफ, और पठान के पसीने छूट जाएंगे. अरुण माथेस्वरण की डायरेक्ट फिल्म कैप्टन मिलर (Captain Miller) आजादी से पहले की कहानी दिखाती है. इस फिल्म की पहली झलक मेकर्स ने धनुष के 40वें जन्मदिन यानी 28 जुलाई को रिलीज कर दिया है. 

कैप्टन मिलर का टीजर उड़ा देगा आपके होश!

कैप्टन मिलर (Captain Miller Teaser) का 1.33 सेकेंड का टीजर दिमाग की नसें खोलने और रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है. टीजर वीडियो की शुरुआत में धनुष के लिए बर्थडे विश, फिर कुछ वॉन्टेड के पोस्टर नजर आते हैं. इसके बाद धांसू हाई ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलता है. टीजर का ट्वीस्ट वहां है, जब धनुष की एंट्री होती है. हाथ में बंदूक, लंबे बालों का जूड़ा और बनियान के साथ ट्राउजर पहने धनुष की झलक देखने को मिलती है. फिर पलक झपकते ही धनुष हाथ में कुल्हाड़ी लिए एक्शन अवतार में नजर आते हैं. कैप्टन मिलर के टीजर में उड़ते ट्रक, चलती बंदूकें और कमाल के एक्शन के साथ-साथ हाई-वोल्टेज ड्रामा का मिक्सचर देखने को मिल रहा है.  

कैप्टन मिलर का है सोशल मीडिया पर तगड़ा बज

धनुष (Dhanush New Film) की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसकी कहानी को भी लिखा है. फिल्म सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन ने प्रोड्यूस की है. फिस फिल्म में धनुष के साथ शिवराजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. धनुष की कैप्टन मिलर की एक लंबे समय से चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी. कैप्टन मिलर 15 दिसबंर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Trending news