BTS मेंबर्स जल्द कर सकते हैं इंडिया में परफॉर्म, क्या आप जानते हैं ग्रुप के सभी लोगों के नाम
Advertisement
trendingNow11220098

BTS मेंबर्स जल्द कर सकते हैं इंडिया में परफॉर्म, क्या आप जानते हैं ग्रुप के सभी लोगों के नाम

Bangtan Boys: इन दिनों इंडिया में कोरियन वेब सीरीज के साथ-साथ गानों का भी क्रेज बढ़ रहा है. ऐसे में हर किसी का पसंदीदा कोरियन बैंड बीटीएस और उसके मेंबर लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. इंडिया में भी इनके फैंस की कमी नहीं है. 

 

bts

BTS: कोरिया का एक पॉपुलर बैंड है जो पूरी दुनिया में अपने गानों के लिए फेमस है. इस बैंड को Bangtan Boys के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने साल 2013 में '2 Cool 4 Skool' एलबम से अपने करियर की शुरुआत की थी. k-pop का नाम सुनते ही कहीं न कहीं आपके जहन में बीटीएस का नाम जरूर आता होगा. देश का बच्चा-बच्चा आज बीटीएस के गानों से वाकिफ है.

 

ये हैं बीटीएस के सातों मेंबर 

 

7 लोगों के इस ग्रुप को Bangtan Boys के नाम से जाना जाता है. उम्र में सबसे बड़े मेंबर किम सेओक जिम (Kim Seok Jim) हैं जो सब वोकल गाते हैं. ग्रुप के दूसरे मेम्बर जनकूक(Junkook) हैं जो लोगों के बीच अपनी आवाज और लुक को लेकर फेमस हैं. आपको बता दें कि उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में बीटीएस आर्मी जॉइन कर ली थी. तीसरे मेंबर का नाम है शुगा(Shuga) जो फास्ट रैप के लिए जाने जाते हैं. अगला नाम जे होप (J Hope) और पार्क जिमीन (Park Jimin) का है जो अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए फेमस हैं. इसके अलावा ग्रुप में V यानि किम तेहयुंग (Kim Tae Hyung) है. ये गानों के अलावा कोरियन ड्रामा में भी नजर आ चुके हैं. ग्रुप के आखिरी और बहुत खास मेंबर का नाम है किम नामजून (Kim Namjoon) है. वो इस ग्रुप के लीडर के तौर पर भी जाने जाते हैं. 

 

 

 

बीटीएस मेंबर्स को है इंडिया से खास लगाव  

 

इस ग्रुप के ‘पर्मिशन टू डांस’ और ‘बटर’ जैसे गानों ने इंडिया में अलग ही धूम मचा दी थी. एक इंटरव्यू के दौरान बीटीएस मेंबर्स ने कहा था कि “अगर हम सब सेफ रहते हैं तो एक दिन जरूर इंडिया में परफॉर्म करना चाहेंगे”. ये इंडियन आर्मी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि पैंडेमिक से पहले उन्होंने वर्ल्ड टूर प्लान किया था और इस दौरान वो इंडिया में परफॉर्म करना चाहते थे. हालांकि, कोविड की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया था. कयास लगाए जा रहें हैं कि आर्मी का सपना जल्दी ही पूरा हो सकता है और बीटीएस मेम्बर इंडिया में परफॉर्म कर सकते हैं. आपको बता दें कि उनके फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें- Malaika Arora Video: मेकअप करते-करते डांस करने लगीं मलाइका, यूजर ने दे डाला ‘कटीली नचनिया’ का टैग

Trending news