Ranbir Kapoor: रणबीर कैसे लड़ेंगे बॉक्स ऑफिस की यह जंग, एडल्ट फिल्मों ने भी लगाया है कमाई का बड़ा अंबार
Advertisement
trendingNow11978418

Ranbir Kapoor: रणबीर कैसे लड़ेंगे बॉक्स ऑफिस की यह जंग, एडल्ट फिल्मों ने भी लगाया है कमाई का बड़ा अंबार

Animal Advance Booking: एनिमल की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. ट्रेलर देखकर बॉलीवुड में भी उत्साह है. एक बड़ी फिल्म की आशाएं इस ट्रेलर ने पैदा की है. लेकिन संदेह फिल्म के एडल्ट सर्टिफिकेट को लेकर है. ऐसे में एनिमल की टक्कर किन फिल्मों के रिकॉर्ड से है, यहां देखिए...

 

Ranbir Kapoor: रणबीर कैसे लड़ेंगे बॉक्स ऑफिस की यह जंग, एडल्ट फिल्मों ने भी लगाया है कमाई का बड़ा अंबार

Animal Trailer: इसमें संदेह नहीं है कि रणबीर कपूर की एनिमल का ट्रेलर आने के बाद से लगातार फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. ट्रेलर ने लोगों के मन में फिल्म के प्रति दिलचस्पी जगाई है, मगर एक बात जो सबको खटक रही है, वह है फिल्म का एडल्ट प्रमाणपत्र. 18 प्लस होने के कारण अक्सर एडल्ट फिल्मों के दर्शकों की संख्या सीमित हो जाती है और पारिवारिक दर्शक इनसे दूर रहते हैं. कम से कम समूह में तो परिवार के साथ लोग थिएटरों में ऐसी फिल्म देखने नहीं जाते. इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ता है. अतः एनिमल का बॉक्स ऑफिस कितना रहेगाॽ

डायरेक्टर का रिकॉर्ड
एनिमल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और ट्रेलर को मिले रेस्पॉन्स के बाद ट्रेड के जानकार मान रहे हैं कि फिल्म को 40 प्लस करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ तथा समीक्षाओं से इसका भविष्य तय होगा. ए सर्टिफिकेट के साथ रणबीर की फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी चुनौतियां हैं. तीन सौ करोड़ किसी चमत्कार से कम नहीं होगा, परंतु इससे भी पहले सवाल है कि क्या रणबीर कपूर की हिंसा से भरपूर यह फिल्म देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्म बन पाएगीॽ वास्तव में हिंदी में किसी एडल्ट फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड एनिमल के ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की कबीर सिंह के नाम है.

क्या बनेगा इतिहास
एनिमल को बॉलीवुड इतिहास की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है और निर्माताओं ने इसके ए सर्टिफिकेट खुशी-खुशी स्वीकार किया है. उन्हें विश्वास है कि 18 प्लस उम्र के प्रतिबंध के बावजूद फिल्म में धूम मचाने की क्षमता है. यहां बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की टॉप 5 ऐसी फिल्मों को देखें, जिन्होंने एडल्ट श्रेणी की होने के बावजूद अच्छी खासी कमाई की. एनिमल को इनसे आगे निकलने के लिए अपनी ताकत दिखाना पड़ेगी. इन फिल्मों में शामिल हैं, कबीर सिंह (2019 / 278.24 करोड़), द कश्मीर फाइल्स (2022 / 252.50 करोड़), द केरल स्टोरी (2023 / 238.27 करोड़, ओएमजी 2 (2023 / 150 करोड़) और ग्रैंड मस्ती (2013 / 102.50 करोड़). निश्चित ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होना बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन देखना यह है कि क्या एनिमल बॉलीवुड के इतिहास में 300 करोड़ कमाने वाली पहली एडल्ट फिल्म बनेगी.

 

Trending news