Arshad Warsi: सालों बाद अरशद वारसी का छलका दर्द, बोले- कई एक्टर्स ने फिल्मों से रातों-रात निकलवाया बाहर
Advertisement
trendingNow11736842

Arshad Warsi: सालों बाद अरशद वारसी का छलका दर्द, बोले- कई एक्टर्स ने फिल्मों से रातों-रात निकलवाया बाहर

Arshad Warsi ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्टर ने ना केवल सिनेमाजगत की पोल पट्टी खोलकर रख दी, बल्कि ये भी बताया कि उन्हें ऐसा लगता था कि सर्किट का किरदार उनका करियर बर्बाद कर देगा. अब अरशद का ये बयान वायरल हो रहा है.

 

अरशद वारसी का खुलासा

Arshad Warsi on Bollywood: 'असुर' (Asur) वेब सीरीज में धनंजय राजपूत का रोल निभाकर अरशद वारसी (Arshad Warsi) एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है. लेकिन इस बीच अरशद वारसी ने बॉलीवुड सितारों को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. एक्टर ने मीडिसा से बात करते हुए सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री की पोल पट्टी खोली. साथ ही बताया कि उन्हें कई एक्टर्स की इनसिक्योरिटी की वजह से रातों-रात फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

कई सितारों ने रातों-रात किया फिल्म से बाहर
अरशद वारसी  (Arshad Warsi) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कुछ सितारे ऐसे हैं जो काफी इनसिक्योर फील करते हैं. इसी वजह से मुझे कई फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया था. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी है जिन्होंने आगे बढ़ने में पूरा सपोर्ट किया. अरशद ने कहा- 'असल में देखा जाए तो मुन्नाभाई एमबीबीएस में मेरे काम करने की वजह के पीछे संजय दत्त थे. वो बिल्कुल भी इनसिक्योर फील नहीं करते. मुझे यकीन था कि वो मुझे अपना काम करने देंगे.' 

 

 

 

 

सर्किट का किरदार बर्बाद कर सकता था करियर
इसके साथ ही अरशद वारसी  (Arshad Warsi) ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में सर्किट के रोल को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- 'मैं सर्किट का रोल निभाने के लिए असमंजस में था. एक बात पसंद थी कि फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे थे. मुझे ऐसा लगा था कि फिल्म हिट होने के बाद भी उन्हें नोटिस नहीं किया जाएगा. क्योंकि वो एक गुंडे के दोस्त का रोल निभा रहे थे.  मुझे ऐसा लगता था कि ये फिल्म करने के बाद मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा. ये मेरे करियर की आखिरी फिल्म है.' 

 

 

हीरो के पीछे घूमने वाले को कौन याद रखता है
इसके साथ ही अरशद वारसी ने कहा-  'फिल्म करने से पहले ऐसा लगता था कि हीरो के पीछे घूमने वाले 5 लोगों को आखिर कौन याद रखेगा. फिल्म चले भी तो मेरा नुकसान और ना चले तो भी. मुझे नहीं लगता कि संजू को भी पहली वाली में इतना कॉन्फिडेंस था.' 

 

Trending news