Bollywood Valentine: इश्क जिसके खूब बने अफसाने और दूर रहकर भी यूं ही चलता रहा मोहब्बत का ‘सिलसिला’
topStories1hindi1555767

Bollywood Valentine: इश्क जिसके खूब बने अफसाने और दूर रहकर भी यूं ही चलता रहा मोहब्बत का ‘सिलसिला’

Rekha and Amitabh Affair: बॉलीवुड की अमर प्रेम कहानियों की बात करें तो अमिताभ और रेखा का जिक्र होना लाजिमी सा हो जाता है. इनका इश्क अफसाना बना और फिर वो सिलसिला जो कभी नहीं रुका.

 

Bollywood Valentine: इश्क जिसके खूब बने अफसाने और दूर रहकर भी यूं ही चलता रहा मोहब्बत का ‘सिलसिला’

Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: रेखा और अमिता बच्चन...आज भी इस नाम का जिक्र हो तो खुद ब खुद इनकी प्रेम कहानी जुबां पर आ जाती है. वो लव स्टोरी जिसके ढेरों फसाने हैं. आज भी इस इश्क की चर्चा जरूर होती है और लोग बड़े चाव से इनके किस्से पढ़ते हैं. दोनों ने पहली बार जब साथ काम किया तो जोड़ी हिट हो गई और फिर पर्दे पर बार-बार ये साथ नजर आए. धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और नजरों से शुरू हुआ इश्क दिल तक जा पहुंचा. लेकिन इनकी किस्मत में था फसाना बनक अलग हो जाना और जो तय था वो होकर ही रहा.


लाइव टीवी

Trending news