World Student's Day: आज इस अवसर पर हम आपके लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के कुछ अनमोल विचार लेकर आए हैं, जो आपको जीवन में आपके लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा प्रेरित करेंगे.
Trending Photos
World Student's Day: आज 15 अक्टूबर का दिन पूरे विश्व में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे (World Student's Day) के रूप में मनाया जाता है. आप यह जानकर बहुत गर्व महसूस करेंगे कि पूरे विश्व में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे भारत के 11वें राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam Azad) की जयंती पर उन्हें याद करने के लिए मनाया जाता है. एपीजे अब्दुल कलाम को दुनिया मिसाइलमैन के नाम से भी जानती है. इसके अलावा वे एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और शिक्षक भी थे. एक शिक्षक होने के नाते उनका हमेशा ही स्टूडेंट्स के साथ एक खास लगाव हुआ करता था. वे जब राष्ट्रपति बने तब भी वे देश भर के स्टूडेंट्स के साथ जुड़े दिखाई दिए और यही कारण था कि उनके अनमोल विचार आज भी स्टूडेंट्स को जीवन में आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हैं. यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) ने शिक्षा और छात्रों के प्रति उनके इस लगाव और प्रयासों को देखते हुए उनके जन्मदिवस यानी 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में घोषित किया था. वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे को मनाने की शुरूआत साल 2010 में हुई थी.
आज इस अवसर पर हम आपके लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के कुछ अनमोल विचार लेकर आए हैं, जो आपको जीवन में आपके लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा प्रेरित करेंगे.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 10 अनमोल एवं सफल विचार
1. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.
2. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
3. अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें.
4. जिस दिन आपके सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाएं तो मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं.
5. विनाश से बचने के लिए बुद्धि एक हथियार है, यह एक आंतरिक किला है, जिसे दुश्मन कभी भी नष्ट नहीं कर सकता.
6. सपने वो नहीं जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो आपको नींद ना आने दें.
7. छोटा लक्ष्य अपराध है, लक्ष्य महान होना चाहिए.
8. विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.
9. किसी भी स्टूडेंट की सबसे जरूरी विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना, इसलिए स्टूडेंट्स को प्रश्न पूछने दीजिए.
10. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अगर आप अपनी आदतें बदल सकते हैं तो निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी.