UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा का आज आखिरी दिन, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह Guidelines, वरना नहीं मिलेगी Entry
Advertisement
trendingNow11396921

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा का आज आखिरी दिन, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह Guidelines, वरना नहीं मिलेगी Entry

UPSSSC PET 2022 Guidelines: आज 16 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा देने वाले दोनों शिफ्ट के अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले नीचे दी गई महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें. वरना उन्हें अगली भर्ती तक का इंतजार करना पड़ सकता है. 

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा का आज आखिरी दिन, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह Guidelines, वरना नहीं मिलेगी Entry

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आज आखिरी दिन है. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आज घर से निकलने से पहले परीक्षा से जुड़ी सभी चीजों का इंतजाम पहले ही कर लें, जैसे - आयोग की ओर से परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत पहले ही जारी कर दिए गए थे. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 (UPSSSC PET Admit Card 2022) आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSSSC PET 2022 Guidelines: यहां देखें यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस
छात्रों से अनुरोध है कि वे कल परीक्षा देने के लिए घर से निकलने से पहले परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें. नीचे कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइंस दी गई हैं, जिनका अभ्यर्थियों को पालन करना चाहिए.

1. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

2. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा केंद्र में एक वेलिड फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपना यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड ले जा रहे हैं.

3. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जानी होगी. 

4. किसी को भी परीक्षा हॉल के अंदर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है.

6. आपको आंसर शीट पर सभी डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरने होंगे और अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो इससे आपका पेपर रद्द हो सकता है.

6. परीक्षा हॉल में किसी भी वस्तु, जैसे कि किताबें, कॉपी, नोट्स, या बेल्ट व गहने सहित व्यक्तिगत सामान की अनुमति नहीं है.

7. ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर प्रश्न  का पत्र सही क्रमांक डालना अनिवार्य है. ऐसा ना करने पर अभ्यर्थी की ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. 

UPSSSC PET Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 एडमिट कार्ड

1. यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.gov.in पर जाएं और फिर होमपेज पर जाएं.
 2. इसके बाद UPSSSC होम पेज पर, 'UPSSSC PET Admit Card 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करें.
4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अब आप इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लें और परीक्षा के लिए निकलने से पहले इसे ले जाना ना भूलें.

Trending news