UPSC CSE Main Schedule 2022: यूपीएससी मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा पेपर
Advertisement
trendingNow11285288

UPSC CSE Main Schedule 2022: यूपीएससी मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा पेपर

UPSC CSE Main Schedule 2022: यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 26 सितंबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरे शिफ्ट के परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी.

UPSC CSE Main Schedule 2022: यूपीएससी मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा पेपर

UPSC CSE Main Schedule 2022: यूपीएससी मेंस 2022 (UPSC Main 2022) की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सर्विसेस की मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 26 सितंबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरे शिफ्ट के परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी.

UPSC CSE Main 2022: परीक्षा शेड्यूल
यूपीएससी मेंस के शेड्यूल के मुताबिक 16 सितंबर को पहली शिफ्ट में पेपर 1 निबंध (Paper 1 Essay) का आयोजन किया जाएगा. वहीं उस दिन दूसरी शिफ्ट में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके बाद 17 सितंबर को सुबह वाली शिफ्ट में जीएस - 1 (GS-I) और दोपहर की शिफ्ट में जीएस - 2 (GS-2) का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के तीसरे दिन यानी 18 सितंबर को पहली शिफ्ट में जीएस - 3 (GS-3) और दूसरी शिफ्ट में जीएस - 4 (GS-4) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, इसके बाद अभ्यर्थियों को 5 दिन का गैप दिया गया है. 

परीक्षा के चौथे दिन यानी 24 सितंबर को सुबह वाली शिफ्ट में भारतीय भाषा (Indian Language) और दोपहर वाली शिफ्ट में अंग्रेजी भाषा (English Language) के पेपर का आयोजन किया जाएगा. वहीं, एक दिन के गैप के बाद 26 सितंबर को पहली शिफ्ट में ऑप्शनल पेपर 1 (Optional Paper 1) और दूसरी शिफ्ट में ऑप्शनल पेपर 2 (Optional Paper 2) का आयोजन किया जाएगा.

UPSC CSE Main Schedule 2022 Direct Link

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से 800 से अधिक पदों के लिए सिविल सर्विसेस परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 2 फरवरी को जारी किया गया था. हालांकि, बाद में पदों की संख्या को बढ़ाकर 1,000 से अधिक कर दिया गया था. यूपीएससी की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 जून को किया गया था, जिसके बाद परीक्षा परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेस मेन परीक्षा का शेड्यूल भी आज, 2 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है.

Trending news