UGC NET Result 2022: आज जारी होगा रिजल्ट? यहां ugcnet.nta.nic.in ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11414162

UGC NET Result 2022: आज जारी होगा रिजल्ट? यहां ugcnet.nta.nic.in ऐसे करें चेक

UGC NET Result 2022: देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (Junior Professor Fellowship) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

UGC NET Result 2022: आज जारी होगा रिजल्ट? यहां ugcnet.nta.nic.in ऐसे करें चेक

UGC NET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 (UGC NET 2022) का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना यूजीसी नेट का रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.

एक साथ जारी होंगे रिजल्ट और फाइनस आंसर की
बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था. इसके बाद एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट 2022 की आंसर की (UGC NET Answer Key 2022) भी जारी की जा चुकी हैं. आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए एनटीए ने ऑब्जेक्शन विंडो 24 अक्टूबर 2022 तक ओपन रखी थी. अब छात्र फाइनल रिजल्ट और फाइनल आंसर की का इंतजार कर रहे हैं, जो एक साथ जारी किए जाएंगे.

UGC NET Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए UGC NET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां अपनी लॉग-इन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
4. आपकी स्क्रीन पर आपका यूजीसी नेट का रिजल्ट आ जाएगा.
5. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

इन पदों के लिए होता है यूजीसी नेट का आयोजन 
बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (Junior Professor Fellowship) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. ध्यान रहे कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होती है.

Trending news