GK Quiz With Answer: दुनिया की सबसे गहरी नदी इस देश में बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है. इस नदी को जायर नदी के रूप में भी जाना जाता है
Trending Photos
GK Quiz Online: जनरल नॉलेज के सवालों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. जीके हर फील्ड में होती है. इसका अपना कोई सिलेबस नहीं होता है. यह हर रूप में होती है. आज हम आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.
दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
दुनिया की सबसे गहरी नदी Congo River है, जो कि दक्षिण अफ्रीका में बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है. इस नदी को जायर नदी के रूप में भी जाना जाता है, जो कि अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदियों में से एक है। इसके अलावा सबसे अधिक पानी डिस्चार्ज के साथ यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है.
ब्रह्मपुत्र नदी का दूसरा नाम क्या है?
ब्रह्मपुत्र का नाम तिब्बत में सांपो, अरुणाचल में डिहं तथा असम में ब्रह्मपुत्र है.
ब्रह्मपुत्र नदी भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई 1900 किमी है. यह मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य से होकर बहती है.
ब्रह्मपुत्र नदी का पानी लाल कब हो जाता है?
हर साल जून महीने में तीन दिनों तक ब्रह्मपुत्र नदी का पानी लाल हो जाता है.
ब्रह्मपुत्र नदी कितने देशों से होकर गुजरती है?
ब्रह्मपुत्र नदी चार देशों में बहती है. चीन, तिब्बत, भारत मे अरुणांचल प्रदेश, असम और बांग्लादेश से होकर निकलती है.
भारत में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र एक बड़ी नदी क्यों बन जाती है?
ब्रह्मपुत्र भारत में प्रवेश करने पर एक बड़ी नदी बन जाती है क्योंकि यह उस समय मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है.
भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
ब्रह्मपुत्र नदी का नाम कैसे पड़ा?
सिंधु नदी के समान ही ब्रह्मपुत्र नदी पश्चिमी कैलाश मानसरोवर झील से ढाल से नीचे उतरती है. इसलिए इसे ब्रह्मपुत्र नाम दिया गया.
भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
भारत में सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है.