NEET UG Counselling 2022: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से mcc.nic.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11421261

NEET UG Counselling 2022: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से mcc.nic.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

MCC NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 की काउंसलिंग में सीट प्राप्त करने वाले छात्रों को 1 नवंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उन छात्रों के लिए काउंसलिंग के दूसरे राउंड में विचार किया जाएगा.

NEET UG Counselling 2022: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से mcc.nic.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

MCC NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज, 2 नवंबर 2022 को नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 के रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इच्छुक एवं योग्य छात्र, जो राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. MBBS/BDS/B.Sc Nursing कोर्स की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर, 2022 है. जबकि 3 नवंबर से 8 नवंबर, 2022 के बीच, चॉइस फिलिंग की सुविधा चालू रहेगी. वहीं सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 9 और 10 नवंबर, 2022 को होगा. इसके बाद 11 नवंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे, जिसके बाद 12 नवंबर से लेकर 18 नवंबर, 2022 के बीच छात्रों को अलॉट किए गए इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा.

NEET UG Counselling 2022: जैनें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. छात्र सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं. 

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन" के लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

4. अब आपको एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी डिटेल भरनी होगी और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 

5. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

बता दें कि राउंड 1 की काउंसलिंग में सीट प्राप्त करने वाले छात्रों को 1 नवंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उन छात्रों के लिए काउंसलिंग के दूसरे राउंड में विचार किया जाएगा.

Trending news