UP Board 10th 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज 15 जून को कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा की जा सकती है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: UP Board 10th-12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की तरफ से आज यानी 15 जून को कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स और बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा के परिणाम एक से दो दिन में जारी किए जा सकते है. ऐसे में अगर आज परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख का ऐलान होता है, तो कक्षा 10वीं व 12वीं के करीब 48 लाख छात्र रिजल्ट से पहले खुद को उसके लिए तैयार कर पाएंगे. रिजल्ट जारी होते ही छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. उसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे.