NEET UG Answer Key 2023: छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्ती के बाद एक्सपर्ट्स उन प्रश्नों का एनालिसिस करेंगे और उसके आधार पर ही नीट यूजी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Trending Photos
NEET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 7 मई 2023 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. लेकिन मणिपुर में नीट यूजी को राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 20 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा देश के 499 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित हुई थी.
आंसर की के आधार पर तैयार होगा फाइनल रिजल्ट
एनटीए की तरफ से जल्द ही नीट यूजी 2023 की आंसर की जारी कर दी जाएगी. उम्मीद है कि एनटीए आज ही नीट यूजी 2023 की आंसर की जारी कर दे. ऐसे में आंसर की के एक बार जारी होने के बाद छात्र उसे इस आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख व डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को इसके खिलाफ एक समय सीमा के भीतर आपत्ती दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा. आपत्ती दर्ज करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा. छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्ती के बाद एक्सपर्ट्स उन प्रश्नों का एनालिसिस करेंगे और उसके आधार पर ही नीट यूजी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
NEET UG Answer Key 2023: कैसे डाउनलोड करें नीट यूजी 2023 आंसर की
1. छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "NEET UG Answer Key 2023" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जहां पीडीएफ के फॉर्म में आपके सामने आंसर की आ जाएगी.
4. आप यहां प्रश्नों व उनके सही उत्तरों का जांज कर सकते हैं.
5. इसके अलावा आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर अपने पास सेव कर लें.