JEE Mains Result 2023: जेईई मेन्स रिजल्ट 2023, इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगी हर चीज
Advertisement

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन्स रिजल्ट 2023, इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगी हर चीज

jeemain nta nic in: NTA ने JEE Mains सेशन 2 परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की थी. 

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन्स रिजल्ट 2023, इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगी हर चीज

NTA JEE Session 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए जल्द ही जेईई मेन रिजल्ट 2023 को एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी. जेईई मेन्स परीक्षा 2023 सत्र 2 के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों द्वारा स्कोरकार्ड को जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर देखा जा सकता है. इस साल करीब 9 लाख कैंडिडेट्स जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए. रिजल्ट के साथ, फाइनल आंसर की, टॉपर्स लिस्ट, ऑल इंडिया रैंक लिस्ट, कट ऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

NTA ने JEE Mains सेशन 2 परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की थी. प्रोविजनल आंसर की  19 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल, 2023 तक थी। अंतिम अनंतिम उत्तर कुंजी 24 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी.

JEE Mains result 2023: Marking scheme

  • सही जवाब या सबसे सही जवाब: चार नंबर(+4)

  • गलत ऑप्शन के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा (-1). 

  • बिना जवाब दिए गए सवाल के लिए कोई नंबर नहीं काटा जाएगा.

रिजल्ट का कोई पुनर्मूल्यांकन / दोबारा जांच नहीं होगी. इस संबंध में किसी शिकायत पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. जेईई मेन 2023 सेशन 2 पर्सेंटाइल रिजल्ट के साथ जारी होगा. नतीजे जल्द जारी होने की संभावना है. जेईई (एडवांस्ड) 2023 भारत के चुनिंदा शहरों और कस्बों में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय अपनी पसंद के आठ (8) शहरों/ कस्बों का चयन करना होगा.

JEE (Advanced) 2023: Language preference
कैंडिडेट्स स्क्रीन के दाईं ओर दिए गए "व्यू इन" आइकन में ड्रॉपडाउन मेनू पर क्लिक करके परीक्षा के दौरान किसी भी समय सवालों को प्रदर्शित करने के लिए पसंदीदा भाषा (अंग्रेजी या हिंदी) को बदल सकते हैं.

Trending news