JEE Main Cut-Off 2022: एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 की कटऑफ भी जारी की गई है. छात्र कैटेगरी के अनुसार नीचे दी गई जईई मेन की कटऑफ देख सकते हैं.
Trending Photos
JEE Main Cut-Off 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2022 (JEE Main Session 2 Result 2022) जारी कर दिया गया है. छात्र एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 की कटऑफ भी जारी की गई है. छात्र कैटेगरी के अनुसार नीचे दी गई जईई मेन की कटऑफ देख सकते हैं.
कैटेगरी के अनुसार जेईई मेन 2022 की कट-ऑफ (JEE Main Cut-Off 2022 Category wise)
1. कॉमन रैंक लिस्ट (Common Rank List) - 88.4121383
2. जनरल-ईडब्ल्यूएस (General-EWS) - 63.1114141
3. ओबीसी-एनसीएल (OBC-NCL) - 67.0090297
4. एससी (SC) - 43.0820954
5. एसटी (ST) - 26.7771328
6. पीडब्ल्यूडी (PwD) - 0.0031029
जेईई मेन ऑल इंडिया टॉपर्स लिस्ट (JEE Main All India Toppers List)
एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2022 की रैंक लिस्ट इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ टॉपर्स के नाम आप यहां देख सकते हैं.
JEE Main Session 2 Result 2022: NTA ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें Scorecard
1. ऑल इंडिया रैंक 5 (AIR 5) - मृणाल
2. ऑल इंडिया रैंक 6 (AIR 6) - रवि किशोर
3. ऑल इंडिया रैंक 7 (AIR 7) - मेंडा हिमा वामसी
4. ऑल इंडिया रैंक 9 (AIR 9) - पल्ली जलजाक्षी
ऐसे डाउनलोड करें JEE Main 2022 Scorecard
1. छात्र सबसे पहले एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप होम पेज पर JEE Main Result 2022 के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहा मांगे गए लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
आज इस समय से शुरू होंगे IIT JEE Advance के लिए रजिस्ट्रेशन
बता दें कि जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन की परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. जेईई मेन जुलाई सेशन रिजल्ट 2022 को जारी करने से पहले एनटीए द्वारा जेईई मेन फाइनल आंसर की (JEE Main Final Answer Key) जारी की गई थी. जेईई मेन 2022 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र आईआईटी जेईई एडवांस (IIT JEE Advance) के लिए आज शाम 4 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.