JEE Main 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज हो सकती है परीक्षा तारीखों की घोषणा
Advertisement

JEE Main 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज हो सकती है परीक्षा तारीखों की घोषणा

JEE Main 2023: इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन जनवरी और अप्रैल 2023 में किया जा सकता है. अगर जेईई मेन 2023 के पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती है, तो परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किए जा सकते हैं. 

JEE Main 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज हो सकती है परीक्षा तारीखों की घोषणा

JEE Main 2023: जॉइंट एंट्रेंस ट्रेंस्ट 2023 (JEE 2023) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2023 ((JEE Main 2023) की परीक्षा की तारीखों की घोषणा आज की जा सकती है. इसके अलावा एनटीए इस सप्ताह किसी भी दिन जेईई मेन के रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आपको बता दें कि एजेंसी की तरफ से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 2 सेशन में किया जाएगा. इसके अलावा जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) के लिए क्वालीफाई करने के लिए छात्रों को जेईई मेन पास करके शुरू के 2.5 लाख उम्मीदवारों की लिस्ट में आना होगा. बाकी परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस व अन्य दूसरी जानकारियां छात्र जेईई मेन के इंफोर्मेशन बुलेटिन में देख सकते हैं.

जनवरी 2023 में जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन जनवरी और अप्रैल 2023 में किया जा सकता है. अगर जेईई मेन 2023 के पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती है, तो परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किए जा सकते हैं. 

13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि जेईई मेन 2023 की परीक्षा का आयोजन 13 भारतीय भाषाओं में किया जाएगा. इसमें असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम,
मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषाएं शामिल हैं.

Trending news