JEE Main 2023: अप्रैल सेशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे मिलेगी IITs और NITs में एंट्री
Advertisement

JEE Main 2023: अप्रैल सेशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे मिलेगी IITs और NITs में एंट्री

JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

JEE Main 2023: अप्रैल सेशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे मिलेगी IITs और NITs में एंट्री

JEE Main 2023 April Session: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2023 के अप्रैल सेशन (JEE Mains 2023 April Session) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए गए हैं. जो छात्र इस सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे जेईई एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2023 तय की गई है. वहीं, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख एनटीए द्वारा बाद में जारी की जाएगी. उम्मीद है कि सेशन 1 की तरह ही NTA परीक्षा से एक दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. 

जानें परीक्षा तारीख, भाषाएं और आवेदन करने की आखिरी तारीख और समय
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर अप्रैल सेशन की परीक्षाओं का आयोजन तय शेड्यूल के मुताबिक, 6, 7, 8, 10,11 और 12 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. वहीं जेईई मेन 2023 के अप्रैल सेशन की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा शामिल हैं. इसके अलावा बता दें कि छात्र जेईई मेन 2023 के सेशन 2 की परीक्षा के लिए 12 मार्च 2023 की रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.   

ऐसे मिलेगी IITs और NITs में एंट्री
जेईई मेन पेपर 1 का आयोजन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम BE और B.Tech कोर्स के लिए किया जाता है. जबकि जेईई मेन पेपर 2 B.Arch और B.Planning कोर्स के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन देश भर के प्रतिष्ठित IITs में एडमिशन के लिए किया जाता है. जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 अप्रैल 2023 को शुरू हो जाएंगे. हालांकि, बता दें जो छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास नहीं कर सकेंगे, वे देश के बेहतरीन NITs में एडमिशन ले पाएंगे. 

JEE Main 2023 April Session Registration: जानें कैसे भरें जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म

1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक कर अपनी डिटेल्स भरें और लॉगिन क्रिडेंशियल क्रिएट करें.
4. अब लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
5. एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
6. इसके बाद आप अंत में एप्लिकेशन फीस जमा कर फॉर्म को सबमिट करें.
7. अब आप फॉर्म को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news