JEE Advanced 2023: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन शुल्क, परीक्षा तारीख और अप्लाई करने का तरीका
Advertisement
trendingNow11674034

JEE Advanced 2023: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन शुल्क, परीक्षा तारीख और अप्लाई करने का तरीका

JEE Advanced Registration 2023: जॉइंट एडमिशन बोर्ड 2023 (JAB 2023) की गाइडेंस में सात जोनल को ऑर्डिनेटिंग आईआईटी इस साल 4 जून को जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा आयोजित करेंगे.

JEE Advanced 2023: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन शुल्क, परीक्षा तारीख और अप्लाई करने का तरीका

JEE Advanced Registration 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2023 के लिए आज 30 अप्रैल, 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2023 की परीक्षा में सफल हुए हैं और जो जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशम फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 4 मई, 2023 है और जबकि आवेदन शुल्क के भुगतान करने की आखिरी तारीख 5 मई, 2023 तय की गई है.

जॉइंट एडमिशन बोर्ड 2023 (JAB 2023) की गाइडेंस में सात जोनल को ऑर्डिनेटिंग आईआईटी इस साल 4 जून को जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा आयोजित करेंगे. परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) आयोजित किए जाएंगे.

JEE Advanced 2023: इन स्टेप्स के जरिए करें जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट - www.jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Apply for JEE Advanced 2023' के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप यहां सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन डिटेल दर्ज करें.

स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने जेईई एडवांस्ड 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, आप मांगी गई डिटेल के साथ इसे भरें.

स्टेप 5: अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6 : इसके बाद आप अपने फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

जेईई एडवांस 2023 के लिए एप्लिकेशन फीस

- भारतीय नागरिक के लिए

1. महिला उम्मीदवार (सभी कैटेगरी): 1450 रुपये
2. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 1450 रुपये
3. अन्य सभी उम्मीदवार: 2900 रुपये

- विदेशी नागरिकों के लिए

1. सार्क देशों में रहने वाले उम्मीदवार: 90 यूएस डॉलर
2. गैर-सार्क देशों में रहने वाले उम्मीदवार: यूएसडी 180 यूएस डॉलर

उम्मीदवार अपना जेईई एडवांस 2023 एडमिट कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल - https://jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किया जाएगा और इसमें जेईई (एडवांस्ड) 2023 के लिए नाम, रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, पत्राचार के लिए पता और श्रेणी जैसे विवरण शामिल होंगे.

Trending news