IIT JAM 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, 14 अक्टूबर तक करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11393826

IIT JAM 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, 14 अक्टूबर तक करें अप्लाई

IIT JAM 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने इसके लिए आवेदन करने की तारीख 14 अक्टूबर 2022 कर दी गई है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

IIT JAM 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, 14 अक्टूबर तक करें अप्लाई

Indian Institute of Technology JAM 2023: ऐसे कैंडिडेट्स जो आईआईटी जेएएम में शामिल होने वाले है, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, आईआईटी गुवाहाटी ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स ( Joint Admission Test for Masters ) रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( Indian Institute of Technology )  गुवाहाटी ने जेएएम परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख 14 अक्टूबर 2022 कर दी गई है. 

इसके पहले आईआईटी जेएएम ( IIT JAM 2023 ) आवेदन की लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2022 थी. ऐसे कैंडिडेट्स जो अब तक इसके  लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

आईआईटी जेएएम 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एक या दो टेस्ट पेपर चुनने का ऑप्शन होगा.  बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 7 अलग-अलग विषयों में जेएएम 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थी इनमें से कोई भी विषय संयोजन सेलेक्ट कर सकते हैं. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. आईआईटी जेएएम का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा और इसमें तीन प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. 

महत्वपूर्ण तारीखें
IIT JAM परीक्षा 12 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड कर डाउनलोड सकेंगे.
परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान 22 मार्च 2023 को किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर उपलब्ध JOAPS 2023 पोर्टल लिंक पर जाएं.
इसके बाद नए अभ्यर्थी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर करके दर्ज करें और अकाउंट बनाएं और रजिस्ट्रेशन करें. 
अब लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. 
सभी डिटेल भरें और JAM 2023 आवेदन पत्र को क्रॉस-चेक करें. 
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. 
एप्लीकेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Trending news