GK With Fact: जनरल नॉलेज की जब बात आती है तो सबसे पहले अखबार मैग्जीन या फिर अन्य चीजें ही दिखाई देती हैं जो करंट अफेयर्स से जुड़ी होती हैं.
Trending Photos
GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - किस जीव का दिल एक मिनट में 9 बार धड़कता है?
जवाब 1 - ब्लू व्हेल का दिल एक मिनट में 9 बार धड़कता है.
सवाल 2 - किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 2 - रेफ्लेसिया फूल का वजन 10 किलो होता है.
सवाल 3 - दुनिया का सबसे बड़ा केचुआ कहां पाया जाता है?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे बड़ा केचुआ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
सवाल 4 - चीनी की खोज किस देश में हुई थी?
जवाब 4 - चीनी का आविष्कार 11 शताब्दी में इंग्लैंड में हुआ था.
सवाल 5 - मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब 5 - मच्छर को सबसे ज्यादा नीला रंग पसंद होता है.
सवाल 6 - भारत के किस राज्य में लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 6 - सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.
सवाल 7 - कुआं गोल ही क्यों बनाया जाता है?
जवाब 7 - अगर कुआं चौकोर आकार में बनाया जाएगा तो उसके अंदर जमा पानी कुएं की दीवार के कोनों पर सबसे ज्यादा प्रेशर डालेगा. ऐसे में कुएं की उम्र कम हो जाएगी और कुएं के टूटकर गिरने का खतरा भी बना रहेगा. यही वजह है कि कुआं गोल आकार में बनाया जाता है. जिससे उसके अंदर के पानी का प्रेशर कुएं की दीवार पर हर जगह समान हो.