Quiz: किस जानवर पर कोबरा का जहर भी असर नहीं करता है?
Advertisement
trendingNow11839402

Quiz: किस जानवर पर कोबरा का जहर भी असर नहीं करता है?

General Knowledge 2023: जनरल नॉलेज में हर सब्जेक्ट और क्षेत्र के सवाल आपको मिल जाएंगे, एक चीज और कि इसमें हर लेवल के सवाल भी आपको मिलेंगे.

Quiz: किस जानवर पर कोबरा का जहर भी असर नहीं करता है?

General Knowledge Trending Quiz: जनरल नॉलेज, स्कूल कॉलेज की पढ़ाई और नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम-इंटरव्यू का अलग ही कनेक्शन है. यह सब एक दूसरे से पूरी तरह जुड़े हुए हैं और उन्हें जोड़ने वाली कॉमन चीज है जनरल नॉलेज. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. 

सवाल 1 - दुनिया में सबसे ज्यादा भारत के लोग किस देश में रहते हैं?
जवाब 1 - दुनिया में सबसे ज्यादा भारत के लोग अमेरिका में रहते हैं.

सवाल 2 - खाली पेट जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - खाली पेट जलेबी खाने से सिर दर्द ठीक होता है.

सवाल 3 - कौन सी बीमारी होने पर इंसान आलू नहीं खा सकता है?
जवाब 3 - शुगर होने पर इंसान आलू नहीं खा सकता है.

सवाल 4 - कौन से जानवर की जीभ में जहर पाया जाता है?
जवाब 4 - भालू की जीभ में जहर पाया जाता है.

सवाल 5 - भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है?
जवाब 5 - भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन नहर है.

सवाल 6 - जेसीबी का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - जेसीबी का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.

सवाल 7 - मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहां की होती है?
जवाब 7 - मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जबड़े की होती है.

सवाल 8 - किस जानवर पर कोबरा का जहर भी असर नहीं करता है?
जवाब 8 - नेवला पर कोबरा का जहर भी असर नहीं करता है.

सवाल 9 - खड़े होकर पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 9 - खड़े होकर पानी पीने से जोड़ों में दर्द होता है.

Trending news