Quiz: क्या आप जानते हैं भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?
Advertisement
trendingNow11835527

Quiz: क्या आप जानते हैं भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?

Puzzle IQ Test: करियर में आगे पढ़ने के लिए सबसे जरूरी एक सब्जेक्ट होता है जिसे हम कहते हैं जनरल नॉलजे, इसके बिना एक अच्छी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Quiz: क्या आप जानते हैं भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?

Knowledge Test Quiz Questions: जनरल नॉलेज और पढ़ाई का एक अलग ही नाता है. क्योंकि बिना पढ़ाई के जनरल नॉलेज नहीं आ सकती और बिना जनरल नॉलेज के पढ़ाई अधूरी सी रह जाती है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो. 

सवाल 1 - भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 1 - सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.

सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.

सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.

सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.

सवाल 7 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 7 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

सवाल 8 - भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 8 - डोमिनिका देश का राष्ट्रीय पशु भैंस है. 

सवाल 9 - भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?
जवाब 9 - चीन के लोग भारत को तियानझू नाम से बुलाते थे. इसका मतलब अलग अलग रिपोर्ट में अलग अलग बताया गया है, एक में तियानझू का मतलब हिंदू तो दूसरी में स्वर्ग बताया गया है.

Trending news