DUET PG 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement

DUET PG 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

DUET PG 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 76 मास्टर्स प्रोग्राम हैं, जिसके लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षाएं सीबीटी मोड (Computer Based Test) में आयोजित की जाएंगी.

DUET PG 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

DUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 (DUET 2022) के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छात्र एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

इस दिन होंगी परीक्षाएं
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षाओं का आयोजन 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर किया जाएगा. परीक्षाएं सीबीटी मोड (Computer Based Test) में आयोजित की जाएंगी. बता दे कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की ओर से की गई है.

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप  
डीयू पीजी 2022 (DU PG 2022) की एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप (Advanced City Intimation Slip) और एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी करने की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. इसके अलावा इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के इस बुलेटिन पोर्टल nta.ac.in/DuetExam पर जारी की जाएंगी. 

इतने कोर्सेस में एडमिशन के ऑप्शन दे रहा डीयू
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 76 मास्टर्स प्रोग्राम हैं, जिसके लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी (CUET) के आधार पर कर रहा है, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के मैथड के अनुसार किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हुई थी.

Trending news