DU UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीएसएएस फेज 1 और 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स अब तक किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वो वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Trending Photos
Delhi University Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस ( UG course ) में एडमिशन से जुड़ी बड़ी अपडेट है. जिसके मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीएसएएस फेज 1 और 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स अब तक किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं उनके लिए अच्छा मौका है. ऐसे कैंडिडेट्स 12 अक्टूबर 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि डीयू ( Delhi University ) के यूजी कोर्सेस ( UG course ) में एडमिशन के लिए वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई किया है.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
सीएसएएस में प्रोग्राम और कॉलेजों के लिए वरीयता भरने की तारीख 12 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई है.
करेक्शन विंडो 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक खुलेगी.
सीएसएएस ऑटो लॉक की सुविधा 13 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
प्रीफरेंस चेंज विंडो लिंक 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक एक्टिव रहेगी.
यह भी जानें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुताबिक पहली सीएसएएस अलॉटमेंट लिस्ट का ऐलान 18 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थी 19 से 21 अक्टूबर 2022 तक अलॉटेड सीट एक्सेप्ट कर सकते हैं.
अभ्यर्थी ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाएं.
अब होम पेज पर उपलब्ध सीएसएएस 2022 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान कर दें.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें. पेज डाउनलोड करें
आगे के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.