Daily GK Quiz: तलाबों और कुएं से मच्छरों का नामोनिशान मिटा देती है ये मछली! क्या आप जानते हैं इसका नाम?
Advertisement
trendingNow11676910

Daily GK Quiz: तलाबों और कुएं से मच्छरों का नामोनिशान मिटा देती है ये मछली! क्या आप जानते हैं इसका नाम?

Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

Daily GK Quiz: तलाबों और कुएं से मच्छरों का नामोनिशान मिटा देती है ये मछली! क्या आप जानते हैं इसका नाम?

Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - निम्नलिखित में से किस जानवर की पूंछ होती है?

(क) गिब्बन 
(ख) गोरिल्ला 
(ग) लंगूर 
(घ) ऑरंगुटान

जवाब 1 - इनमें से लंगूर ही वो जानवर है, जिसकी पूंछ होती है?

सवाल 2 - किस प्रकार का कांच UV Rays को रोक देती हैं?

(क) सोडा ग्लास
(ख) पाइरेक्स ग्लास
(ग) जेना ग्लास
(घ) क्रुक ग्लास
 
जवाब 2 - क्रुक ग्लास ही वो ग्लास है, जो UV Rays को रोक सकता है. इसलिए इनका इस्तेमान धूप से चश्मों में किया जाता है. 

सवाल 3 - निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य नहीं है?

(क) अफगानिस्तान
(ख) बांग्लादेश
(ग) मालदीव
(घ) म्यांमार

जवाब 3 - इनमें से म्यांमार वो देश है, जो SAARC ग्रुप का सदस्य नहीं है.

सवाल 4 - अमेरिका की सिलिकॉन वैली किस चीज के लिए प्रसिद्ध है?

(क) कपड़ा
(ख) स्टील उद्योग
(ग) पर्यटन
(घ) इलेक्ट्रॉनिक्स

जवाब 4 - अमेरिका की सिलिकॉन वैली इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यहीं पर दुनिया की वो दो कंपनियां है, जो माइक्रो प्रोसेसर बनाती है, जिन्हें CPU में लगाया जाता है और यह सिलिकॉन की बनी होती है. इसलिए इस जगह का नाम सिलिकॉन वैली पड़ा है. 

सवाल 5 - तालाबों और कुओं में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किस मछली को छोड़ा जाता है?

(क) टूना
(ख) डॉग फिश
(ग) गैम्बूसिया फिश
(घ) सैल्मन फिश

जवाब 5 - दरअसल, तालाबों और कुओं में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए गैम्बूसिया फिश को छोड़ा जाता है.

Trending news