Daily Current Affairs 5 September 2022: देखें 5 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11336327

Daily Current Affairs 5 September 2022: देखें 5 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 5 September 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 5 September 2022: देखें 5 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 5 September 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - हाल ही में 'National Skyscrapers Day' कब मनाया गया है?
जवाब - 03 सितंबर को 

सवाल 2 - सरकार एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहां देश का पहला नाईट स्काई अभ्यारण स्थापित करेगी?
जवाब - लद्दाख 

सवाल 3 - सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - ब्रायन लारा 

सवाल 4 - ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के नए महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं?
जवाब - शाजी प्रभाकरन 

सवाल 5 - SEBI ने साइबर सुरक्षा पर पैनलों में सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
जवाब - 06 

सवाल 6 - किस राज्य सरकार ने NCR की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया है?
जवाब - उत्तर प्रदेश 

सवाल 7 - किसे नेशनल लीगल सर्विसेस अथॉरिटी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
जवाब - जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ 

सवाल 8 - सर्बिया की नई प्रधानमंत्री के तौर पर किसे चुना गया है?
जवाब - एना ब्रांबिक 

सवाल 9 - 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 में किस -किस को यह पुरस्कार दिया गया है?
जवाब - कंबोडियाई मनोचिकित्सक - सोथियारा छिम
जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ - तदाशी हतोरी
फिलीपीन बाल रोग विशेषज्ञ - बर्नाडेट मैड्रिड
फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता - गैरी बेनचेघि 

सवाल 10 - हाल ही में "Indian Banking in Retrospect - 75 Years of Independence" नामक किताब किसने लिखी है?
जवाब - आशुतोष राराविकर

Trending news