Daily Current Affairs 29 November 2022: देखें 29 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11462323

Daily Current Affairs 29 November 2022: देखें 29 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 29 November 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 29 November 2022: देखें 29 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 29 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - NCC का 74वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 27 नवंबर को

सवाल 2 - अपने सभी जिलों में Jio 5G सेवाएं प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा बना है?
जवाब - गुजरात

सवाल 3 - द्विवर्षीय एयर शो 'एयरो इंडिया 2023' का आयोजन कहां किया जाएगा?
जवाब - बेंगलुरु

सवाल 4 - भारत ने G20 राष्ट्रदूतों के लिए G20 वार्ता कहां आयोजित की है?
जवाब - अंडमान एंड निकोबार

सवाल 5 - भारत ऑस्ट्रेलिया युद्ध खेल 'Austra Hind 22' कहां शुरू हुआ है?
जवाब - राजस्थान

सवाल 6 - किसने साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'इंडो पैसिफिक रणनीति' शुरू की है?
जवाब - कनाडा

सवाल 7 - भारतीय नौसेना ने नया 'सर्वेक्षण पोत' लांच किया है, उसका नाम क्या है?
जवाब - इक्षक

सवाल 8 - 'इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन' की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनेगी?
जवाब - पीटी उषा

सवाल 9 - किस देश ने पहला 'डेविस कप खिताब' जीता है?
जवाब - कनाडा

सवाल 10 - भारतीय मुक्केबाजों ने 'यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022' में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक

Trending news