Daily Current Affairs 17 July 2022: देखें 17 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11261089

Daily Current Affairs 17 July 2022: देखें 17 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 17 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 17 July 2022: देखें 17 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 17 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - हाल ही में ADB और किस देश की सरकार ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए साझेदारी की है?
जवाब - सिंगापुर 

सवाल 2 - कौन सा शहर SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी होगी?
जवाब - वाराणसी 

सवाल 3 - हाल ही में अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
जवाब - केरल 

सवाल 4 - विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 कहां शुरू हुई है?
जवाब - यूजीन 

सवाल 5 - हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में किस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है?
जवाब - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

Daily Current Affairs 16 July 2022: देखें 16 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू की गई GST दर कितनी है?
जवाब - 0% 

सवाल 7 - भारत के किस राज्य में मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुई है?
जवाब - केरल 

सवाल 8 - हाल ही में किसने प्रोजेक्ट 17A स्टील फ्रिगेड 'दूनागिरी' लांच किया है?
जवाब - राजनाथ सिंह 

सवाल 9 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने e-FIR का शुभारंभ किया है?
जवाब - उत्तराखंड 

सवाल 10 - किसने REC के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
जवाब - वी के सिंह

Trending news