CUET UG 2023: इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई, जानें एग्जाम मोड, मीडियम और वेबसाइट
Advertisement
trendingNow11523788

CUET UG 2023: इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई, जानें एग्जाम मोड, मीडियम और वेबसाइट

CUET UG 2023: इस साल सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट एडमिशन का प्रोसेस जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा और नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगा.

CUET UG 2023: इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई, जानें एग्जाम मोड, मीडियम और वेबसाइट

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगी. CUET-UG का दूसरा एडिशन 21 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किया जाएगा. एक बार एप्लिकेशन पोर्टल ओपन होने के बाद, एलिजिबल कैंडिडेट इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा और वहीं नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 से शुरू हो सकता है. इसलिए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी डिटेल यहां देख सकते हैं.

CUET UG 2023 Official Website: इन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

- cuet.samarth.ac.in
- nta.ac.in

How to fill CUET UG 2023 Application Form: सीयूईटी यूजी 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद CUET UG 2023 Reistration के लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.
4. रजिस्टर करने के बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
5. इसके बाद आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

CUET UG 2023 Exam Mode: सीयूईटी यूजी परीक्षा इस मोड में होगी आयोजित
पिछले वर्ष के सूचना बुलेटिन के अनुसार, CUET UG 2023 की परीक्षा सीबीटी (Computer Based Test) मोड में आयोजित की जाएगी.

CUET UG 2023 Exam Medium: इतनी भाषाओं में होगा सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन
इसके अलावा बता दें कि टेस्ट का आयोजन 13 भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया जाएगा. यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा है कि एनटीए देश भर में 1,000 परीक्षा केंद्र तैयार करने पर काम कर रहा है, जिनमें से प्रतिदिन 450 - 500 केंद्रों का उपयोग किया जाएगा. बता दें कि सीयूईटी-पीजी की तारीखों की घोषणा भी अगले सप्ताह होने की उम्मीद है.

Trending news