CUET 2023: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, एडमिशन से पहले देखें NIRF Ranking 2022
Advertisement
trendingNow11566884

CUET 2023: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, एडमिशन से पहले देखें NIRF Ranking 2022

Top 10 Colleges of India: विभिन्न मानदंडों के आधार पर तैयार की गई भारत के टॉप कॉलेजों की लिस्ट के जरिए छात्र इस साल एडमिशन के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज को टारगेट कर पाएंगे.

CUET 2023: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, एडमिशन से पहले देखें NIRF Ranking 2022

CUET 2023; Top 10 Colleges of India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए गए हैं. जो छात्र देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, छात्रों से अनुरोध है कि वे एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह जान लें कि वे देश की किस यूनिवर्सिटी के किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं. क्योंकि हर छात्र चाहता है कि वो देश के सबसे टॉप कॉलेज में पढ़े, लेकिन अक्सर उसे यह पता ही नहीं होता कि किस कोर्स के लिए कौन सा देश का टॉप कॉलेज है. 

देश का टॉप कॉलेज के बारे में पता करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking), कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और कॉलेज में आने वाली प्लेसमेंट (Placement) समेत कई ऐसे क्राइटेरिया हैं, जिनको जांचने के बाद ही एक छात्र को उसके कोर्स के मुताबिक एक बेहतर कॉलेज चुना चाहिए. ऐसे में बता दें कि छात्रों देश के टॉप कॉलेजों को तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपके सामने विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत के टॉप कॉलेजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको इस साल किस कॉलेज को टारगेट करना है.

NIRF 2022 College Ranking: एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप 10 कॉलेज

रैंकिंग कॉलेज स्कोर
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली 78
2. हिंदू कॉलेज नई, दिल्ली 71.86
3. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई 71.67
4. लोयोला कॉलेज, चेन्नई 71
5. लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली 70.83
6. पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन, कोयम्बटूर  70.68
7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली 70.46
8. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता 69.54
9. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा 69.24
10. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली 68.53

Trending news