BSEB D.El.Ed Registration 2022: आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन @biharboardonline.com
Advertisement
trendingNow11219238

BSEB D.El.Ed Registration 2022: आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन @biharboardonline.com

BSEB D.El.Ed Registration 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. छात्र अब इसके लिए 15 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

BSEB D.El.Ed Registration 2022: आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन @biharboardonline.com

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. छात्र अब इसके लिए 15 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने अभी तक बिहार डीएलएड की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की घोषणा की थी. हालांकि, बोर्ड ने इसका कारण नहीं बताया है. बता दें पहले डीएलएड की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जून 2022 तय की गई थी, जिसे अब 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. 

बता दें कि बीएसईबी की तरफ से डीएलएड की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून को बिना किसी लेट फीस के समाप्त होगी. हालांकि, लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून 2022 तय की गई है.

JEE Main June Session 2022: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड? ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड @jeemain.nta.nic.in

इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन 
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन पढ़ने के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. 
स्टेप 4. आप 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (फेस टू फेस)' सेक्शन के तहत 'व्यू/डाउनलोड रजिस्ट्रेशन फॉर्म' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5. इसके बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट लें और सभी आवश्यक विवरण ध्यान से भरें.  
स्टेप 6. अब आप अपनी एक तस्वीर आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें. 
स्टेप 7. इसके बाद आवेदन शुल्क के साथ संबंधित स्कूल या केंद्र में जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

बता दें कि बोर्ड की ओर से 18 से 21 जून 2022 तक करेंक्शन विंडो ओपन की जाएगी. इस दौरान छात्र अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. वहीं अगर आवेदकों को आवेदन फॉर्म भरने या आवेदन शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो वे इस हेल्पलाइन नंबर - 0612-2232074, 2232257, या 2232239 पर कॉल कर सकते हैं.

Trending news