BPSC 68th Prelims 2023: बीपीएससी ने जारी की Answer Key, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ती
Advertisement
trendingNow11577566

BPSC 68th Prelims 2023: बीपीएससी ने जारी की Answer Key, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ती

BPSC 68th Prelims 2023 Answer Key: उम्मीदवार बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की आंसर की के खिलाफ 18 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आपत्ती दर्ज करवा सकते हैं.

BPSC 68th Prelims 2023: बीपीएससी ने जारी की Answer Key, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ती

BPSC 68th Prelims 2023 Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सामान्य अध्ययन ((General Studies) के पेपर के लिए 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को बिहार राज्य के 38 जिलों में आयोजित की थी. अब, आयोग ने बुकलेट सीरीज ए, बी, सी और डी के सामान्य अध्ययन के पेपर (General Studies Exam) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की है; उम्मीदवार बिना किसी लॉगिन डिटेल के आधिकारिक पोर्टल से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

बीपीएससी ने उन उम्मीदवारों से भी आपत्तियां आमंत्रित की हैं, जो 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की में दिए गए प्रश्नों से संतुष्ट नहीं हैं. उम्मीदवार 18 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. उम्मीदवार यह ध्यान दें कि आपत्तियां केवल ऑफलाइन मोड में ही दर्ज कराई जा सकती हैं.

How to Download BPSC 68th Prelims Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2023 आंसर की

चरण 1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

चरण 2. इसके बाद होम पेज पर, जनरल स्टडीज के लिए बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की - बुकलेट सीरीज ए, बी, सी, डी के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3. आपकी आंसर की का एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

चरण 4. आप इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

उम्मीदवार ध्यान दें कि आपत्ति विंडो के दौरान प्राप्त चुनौतियों की जांच के बाद बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2023 और फाइनल आंसर की जारी करेगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news