खुशखबरी! एसएससी ने कैंडिडेट्स को दी सहूलियत, SSC MTS Exam 2023 में हुआ ये बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow11540749

खुशखबरी! एसएससी ने कैंडिडेट्स को दी सहूलियत, SSC MTS Exam 2023 में हुआ ये बड़ा बदलाव

SSC MTS Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू है जो 17 फरवरी तक चलेगी. वहीं, इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट भी है. जानें यहां...

खुशखबरी! एसएससी ने कैंडिडेट्स को दी सहूलियत, SSC MTS Exam 2023 में हुआ ये बड़ा बदलाव
SSC MTS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Service Commission) की मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS) और हवलदार (CBIC, CBN) भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं, एसएससी एमटीएस परीक्षा में बड़ा बदलाव हुआ है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी डिटेल और इसमें हुए बदलाव के बारे में बता रहे हैं...
 
इस भर्ती (SSC MTS Recruitment 2023) के तहत भारतीय कैंडिडेट्स के साथ ही नेपाल, भूटान, तिब्बती रिफ्यूजी, भारतीय मूल के वे निवासी जो वर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान, युगांडा, केन्या, तंजानियां, जांबिया, मलावी, जायरे, इथोपिया, वियतनाम से माइग्रेट हो गए हों आवेदन कर सकते हैं. 
 
लास्ट डेट 
एसएससी एमटीएस की इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
वैकेंसी डिटेल
इस साल एसएससी एमटीएस के 10,880 और हवलदार के 529 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 
 
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की डेट
एसएसटी एमटीएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 23 से लेकर 24 फरवरी के बीच अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
 
परीक्षा में किया गया ये बड़ा बदलाव 
एसएससी ने देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इस साल एसएससी एमटीएस परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू भाषा शामिल है. 
 
एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न 
एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित एग्जाम लिया जाएगा. कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को सेशन-1 और सेशन-2 अटेम्ट करना जरूरी होगा. दूसरे राउंड में फिजिकल इफीशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(पीएसटी) आयोजित किया जाएगा. पीईटी और पीएसटी का आयोजन केवल हवलदार पोस्ट के लिए किया जाएगा. 
 
शारीरिक क्षमता परीक्षा 
पैदल चाल टेस्ट 
पुरुष -  1,600 मीटर 15 मिनट में
महिला - 1 किमी. 20 मिनट में (12 सप्ताह की गर्भवती महिला को अनफिट माना जाएगा)
 
हवलदार पोस्ट के लिए 
ऊंचाई - सीना 
पुरुष - 157.5 सेमी ऊंचाई- सीना 81 सेमी (5 सेमी फुलाव)
ऊंचाई - वजन 
महिला -152 सेमी ऊंचाई- 48 किलो वजन 

Trending news