Allahabad University: विवि ने जारी की नई कट-ऑफ, यहां देखें पूरी लिस्ट, 1 नवंबर से शुरू होंगी क्लासेस
Advertisement
trendingNow11400213

Allahabad University: विवि ने जारी की नई कट-ऑफ, यहां देखें पूरी लिस्ट, 1 नवंबर से शुरू होंगी क्लासेस

Allahabad University Admission 2022: सोमवार को अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर की मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई की एडमिशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी होगी. इसलिए कोऑर्डिनेटर्स को कहा गया है कि वे अपनी-अपनी टीम का गठन कर लें.

Allahabad University: विवि ने जारी की नई कट-ऑफ, यहां देखें पूरी लिस्ट, 1 नवंबर से शुरू होंगी क्लासेस

Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कक्षाएं 1 नवंबर 2022 से शुरू होंगी. ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) ने सभी डीन, डायरेक्टर, कोऑर्डिनेटर और विभागों के अध्यक्षों को टाइम-टेबल बनाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि कक्षाएं तय किए गए समय से शुरू हो जाएं. इसके अलावा सोमवार को अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर की मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई की एडमिशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी होगी. इसलिए कोऑर्डिनेटर्स को कहा गया है कि वे अपनी-अपनी टीम का गठन कर लें.

1. बायोटेक्नोलॉजी
- ओबीसी 144 - ईडब्ल्यूएस 148 - एससी 122

2. गणित
- अनारक्षित - 136 - ईडब्ल्यूएस - 118 - ओबीसी - 113 - एससी - 87 - एसटी सभी

3. रक्षा अध्ययन 
- अनारक्षित 151.30 - ईडब्ल्यूएस 138.60 - एससी 102.90

4. हिंदी
- अनारक्षित 154 - ईडब्ल्यूएस 138.7 - ओबीसी 129.6 - एससी 106.2 - एसटी सभी

5. दर्शनशास्त्र
- अनारक्षित 110 - ईडब्ल्यूएस 112 - ओबीसी 74 - एससी सभी

6. प्राचीन इतिहास
- अनारक्षित 138.7 - ईडब्ल्यूएस 126 - ओबीसी 119.70 - एससी 108 - एसटी सभी

7. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- ईडब्ल्यूएस 114 - ओबीसी 86 - एससी सभी

8. सांख्यिकी
- ईडब्ल्यूएस 114 - ओबीसी 102 - एससी, एसटी सभी

9. मध्यकालीन इतिहास
- ओबीसी 148 - एसटी सभी

10. बीसीए
- ओबीसी 76 - ईडब्ल्यूएस 78 - एससी, एसटी सभी

11. एमसीए
- अनारक्षित 182 - ओबीसी 158 - ईडब्ल्यूएस 160 - एससी 136 - एसटी सभी

12. एमएससी कम्प्यूटर साइंस
- अनारक्षित 122 - ईडब्ल्यूएस 102 - ओबीसी 100 - एससी 72

13. पीजीडीसीए
- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी सभी

14. बीवोक
प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी

15. पांच साल का इंटीग्रेटेड बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस) कोर्स
- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी सभी

16. अर्थशास्त्र
- अनारक्षित 90 - एसटी सभी

17. शिक्षाशास्त्र 
- अनारक्षित 50 - एससी-एसटी सभी

18. वाणिज्य
- अनारक्षित 105 - एसटी सभी

19. रक्षा अध्ययन
- अनारक्षित 50 - ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी सभी

20. मनोविज्ञान
- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी

21. राजनीतिशास्त्र
- अनारक्षित 135

22. मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास
- अनारक्षित 135 - एसटी सभी

23. हिंदी
- अनारक्षित 135 - एसटी सभी

24. समाजशास्त्र
- अनारक्षित 126 - एसटी सभी

25. अंग्रेजी
- अनारक्षित 90 - एसटी सभी

26. प्राचीन इतिहास
- अनारक्षित 100 - एसटी सभी

27. संस्कृत व दर्शनशास्त्र 
- प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 11 से 2 बजे तक संबंधित विभाग में संपर्क करना होगा.

Trending news