Switzerland News: यह बात भी सामने आई है कि पॉड का इस्तेमाल करते समय महिला के शरीर में ऐंठन होने लगी थी, जिसे नाइट्रोजन के संपर्क में आने का सामान्य लक्षण बताया गया। लगभग 30 मिनट बाद महिला वास्तव में मृत दिख रही थी. फिलहाल घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं.
Trending Photos
Suicide Case in Pod: पिछले दिनों स्विट्जरलैंड में एक महिला ने ‘सुसाइड पॉड’ का इस्तेमाल करके खुद को मौत के गले लगाया था. इस घटना के बाद दुनियाभर में बवाल मचा था. पहली बार किसी के द्वारा आत्महत्या किए जाने का ऐसा अजीब मामला सामने आया था. लेकिन अब इस घटना में एक नया ट्विस्ट सामने आया है जब महिला के शव की जांच में गले पर निशान पाए गए. इस घटना ने आत्महत्या के उपकरण में खराबी या किसी बाहरी हस्तक्षेप की संभावनाओं को जन्म दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने गला दबाया है.
असल में डच मीडिया आउटलेट 'डे फॉल्क्सक्रैंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 64 साल की यह अमेरिकी महिला 23 सितंबर को स्विट्जरलैंड के एक घने जंगल में एक केबिन के पास मृत पाई गई थी. इस पॉड का निर्माण ‘एग्जिट इंटरनेशनल’ के संस्थापक डॉ. फिलिप निट्शके ने किया था, जो असहनीय दर्द में जी रहे मरीजों को शांति से मरने का विकल्प देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस पॉड में व्यक्ति अंदर मौजूद बटन दबाकर नाइट्रोजन गैस छोड़ता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्हें धीरे-धीरे नींद आ जाती है और शांति से मौत हो जाती है.
जैसी ही यह घटना हुई, स्विस पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव पॉड में मिला. बताया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर 'द लास्ट रिसोर्ट' संस्था के अध्यक्ष डॉ फ्लोरियन विले ही मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. स्विस मुख्य अभियोजक पीटर स्टिचर ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके "इंटेंशनल होमिसाइड" यानी जानबूझकर हत्या का मामला होने की संभावना जताई है.
डच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महिला की गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे, जो हत्या की संभावना को मजबूत कर रहे हैं. इस घटना के समय पॉड में लगी एक आंतरिक कैमरा और एक पास के पेड़ पर लगे कैमरा द्वारा रिकॉर्डिंग की गई थी. वीडियो में दिखा कि महिला ने बटन दबाने के लगभग दो मिनट बाद कैमरा दो बार चालू हुआ, लेकिन वीडियो में क्लियर नहीं दिखा कि वहां वास्तव में क्या हुआ.