Salman Khan Firing Case: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज एक्टर सलमान खान से मिलकर उन्हें सुरक्षा और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सीएम ने कहा कि इस मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा.
Trending Photos
CM Eknath Shinde met Actor Salman Khan: एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उनके घर मिलने पहुंचे. वहां पर उ्होंकी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम शिंदे ने कहा, ये महाराष्ट्र है. यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलने दी जाएगी. मुंबई में अंडरवर्ल्ड खत्म हो चुका है और अब कोई गैंग नहीं है. अगर किसी गिरोह ने यहां पर उभरने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी गैंग को बख्शा नहीं जाएगा.
'अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे'
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान को तसल्ली देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'सलमान खान को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे हमारे अपने नागरिक हैं. हम इस मामले की गहराई तक जांच करवा रहे हैं. जो भी इस घटना में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी. जो भी अपराधी होगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा.'
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Eknath Shinde met actor Salman Khan at his residence.
Inside visuals from the residence.
(Source: Eknath Shinde office) pic.twitter.com/lbMmfCOBNm
— ANI (@ANI) April 16, 2024
गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से की मुलाकात
मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, 'मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है. मैंने पुलिस टीम को इस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है.'
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde arrives at the residence of actor Salman Khan.
On the firing incident outside actor Salman Khan's residence on April 14, CM Eknath Shinde says, "I met with Salman Khan and assured him the government is with him. I also directed the police… pic.twitter.com/liweoYNtmX
— ANI (@ANI) April 16, 2024
'यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा'
अपराधियों को संख्त चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह महाराष्ट्र है. यहां कोई गैंग नहीं बचा है. हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे. यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. जो गैंग बनाकर उभरने की कोशिश करेगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस कमिश्नर सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा देंगे. अपने लोगों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है.'
'हम सभी गिरोहों को उखाड़ फेंकेंगे'
अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए सीएम शिंदे ने कहा,'पिछली सरकार में क्या हुआ, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हम सभी गिरोहों को उखाड़ फेंकेंगे और गुंडे जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उसे जमीन में मिला देंगे.'
14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बताते चलें कि बाइक सवार हमलावरों ने 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की थी. इनमें से एक गोली सलमान के फ्लैट को टारगेट करके चलाई गई थी. वारदात के बाद बदमाश मुंबई से भागकर गुजरात के भुज में जा छिपे थे. जिसे पुलिस ने लगातार छापेमारी कर आखिरकार पकड़ ही लिया. आरोपियों के नाम विक्की और सागर हैं और वे बिहार के पश्चिमी चंपारन जिले के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ में जुटी है.