World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर क्राइम ब्रांच का खुलासा, सोशल मीडिया पर चल रहा ये फर्जीवाड़ा
Advertisement
trendingNow11911074

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर क्राइम ब्रांच का खुलासा, सोशल मीडिया पर चल रहा ये फर्जीवाड़ा

IND vs PAK World Cup 2023: गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच के 50 नकली टिकट छापने और लोगों को तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर क्राइम ब्रांच का खुलासा, सोशल मीडिया पर चल रहा ये फर्जीवाड़ा

IND vs PAK World Cup 2023: गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच के 50 नकली टिकट छापने और लोगों को तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों में से तीन 18 वर्ष के हैं, जबकि चौथा 21 वर्ष का है.

भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2023 का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा. अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला कि आरोपियों ने पहले मैच का एक मूल टिकट खरीदा और फिर एक आरोपी की दुकान पर फोटोशॉप सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके उस मूल टिकट की स्कैन की गई कॉपी को संपादित करने के बाद लगभग 200 फर्जी टिकट प्रिंट किए.

पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने कहा, ‘‘ पुलिस ने सभी 200 टिकट बरामद कर ली हैं, जिनमें वे 50 टिकट भी शामिल हैं, जो युवकों ने सोशल मीडिया पर अपने संपर्कों का उपयोग करके बेचे थे.’’

आरोपियों की पहचान जयमीन प्रजापति (18), ध्रुमिल ठाकोर (18), राजवीर ठाकोर (18) और कुश मीणा (21) के रूप में हुई है. ये सभी अहमदाबाद अथवा गांधीनगर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, विश्वासघात और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news