मुंबई: घर में हुआ झगड़ा तो छत से छलांग लगाकर युवती ने किया सुसाइड
Advertisement
trendingNow1568468

मुंबई: घर में हुआ झगड़ा तो छत से छलांग लगाकर युवती ने किया सुसाइड

मृतका के परिजनों ने बताया कि दो बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. 

पर्ल की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी.

मुंबई: मुंबई के पॉश इलाके ओशिवारा लोखंडवाला में गुरुवार (29 अगस्त) रात एक युवती ने टेरेस से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. केन वुड नाम की इमारत से युवती ने छलांग लगाई है. मृतका की उम्र 22 से 25 साल बताई जा रही है. मृतका का नाम पर्ल पंजाबी बताया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, पर्ल को फिल्मी दुनिया से भी बेहद के लगाव था, लेकिन हजार कोशिशों के बाद भी वह कामयाब नहीं हो पा रही थी. मृतका की अपनी मां से आए दिन झगड़े भी होते रहते थे. 

fallback

पुलिस के मुताबिक, लड़की की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी. उसके शरीर पर किसी आत्मा का वास होने की बात कही जा रही है. इसलिए अकसर जब वो गुस्से में होती तो खुद पर काबू नहीं कर पाती थी और अजीब-अजीब हरकते करती थी.

लाइव टीवी देखें

मृतका के परिजनों ने बताया कि दो बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे घर में कुछ अनबन हुई. इसके तुरंत बाद पर्ल टेरेस पर गई और छलांग लगा दिया. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने उसे तत्काल कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. ओशिवारा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Trending news