Vidya Balan Films: विद्या बालन की फिल्में इधर भले ही सुर्खियां न बटोर पाई हों, परंतु उनके इंस्टाग्राम चर्चित हुए हैं. यह वीडियो अधिकतर कॉमिक अंदाज में होते हैं और विद्या का यह रूप फैन्स को पसंद आ रहा है. उनका एक नया वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें विद्या बता रही हैं कि बिजली का बिल कम कैसे आए...!
Trending Photos
Vidya Balan Career: तुम्हारी सुलू और मिशन मंगल के बाद विद्या बालन को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली. ओटीटी पर भी उनकी शकुंतला देवी, शेरनी और जलसा शुरुआती चर्चाओं के बाद ठंडी पड़ गईं. विद्या के फिल्म प्रोडक्शन में भी उतरने की चर्चाएं थीं मगर वे भी आगे नहीं बढ़ीं. कहा गया था कि विद्या बालन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाना चाहती हैं परंतु लोग इंतजार करते रहे. जबकि कंगना रनौत अब इंदिरा गांधी पर इमरजेंसी टाइटल से फिल्म बना रही हैं. कंगना ही फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. हालांकि पर्दे से दूर रहने के बावजूद विद्या बीच-बीच में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटे-छोटे वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
ये है मजेदार आइडिया
विद्या का एक ताजा वीडियो इन दिनों काफी चर्चित हो रहा है. इस कॉमिक वीडियो में विद्या ने उन लोगों को मजेदार आइडिया दिया है कि आखिर उनकी बिजली का बिल कैसे कम आए. उल्लेखनीय है कि आए दिन देश के अलग-अलग कोनों से खबर आती है कि लोग बिजली के बढ़े हुए बिल से परेशान हैं. कई बार तो इतना ज्यादा बिल आता है कि वे हैरान हो जाते हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति विद्या बालन के हाथों में बिल थमाते हुए कहता है कि मेरा बिल 35 हजार आया है और तेरा सिर्फ पांच हजार आया है. आखिर तुम ऐसा क्या करती हो. उसका बिल देखकर हवा में उछालने के बाद विद्या डांस करने लगती हैं और पीछे पंजाबी गीत बजने लगता है, बत्तियां बुझाए रख दी वे/दीवा बाले सारी रात.
आने वाली हैं ये फिल्में
लोगों को यह वीडियो देखने में बहुत मजा आ रहा है और इंस्टाग्राम पर इसके लाइक्स की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच चुकी है. इंस्टाग्राम पर विद्या बालन के करीब 74 लाख फॉलोअर हैं. परिणीता, भूल भुलैया, पा, डेढ़ इश्किया, डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी फिल्में दे चुकीं विद्या आने वाले समय में निर्देशक शीर्ष गुहा ठाकुरता की फिल्म में नजर आएंगी. फिलहाल इसका टाइटल फाइनल नहीं है. यह एक मॉडर्न रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें विद्या के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज भी हैं. एक अन्य फिल्म निर्देशक अनु मेनन की है, नीयत. फिल्मों के 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे