कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वाकई में कमाल का काम किया है. लेकिन बाॅलीवुड एक्टर इन दो चीजों के सबसे ज्यादा दीवाने दिखाई पड़ते है इनमें से एक है उनकी बाइक और दूसरा फिटनेस. हर रोज एक्टर इन दोनों को बेहद खूबसूरती से फैंस के सामने पेश करते हैं.